January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया30सितम्बर*फफूंद में क्रय की गई ज़मीन पर मोहम्मडनो की दबंगई

औरैया30सितम्बर*फफूंद में क्रय की गई ज़मीन पर मोहम्मडनो की दबंगई

औरैया30सितम्बर*फफूंद में क्रय की गई ज़मीन पर मोहम्मडनो की दबंगई

मौजा- फफूंद आराजी दरगाह औरैया परगना व जिला औरैया विषय- प्रार्थीगण की जमीन से कब्जा हटवाये जाने के सम्बन्ध में महोदय,

निवेदन है कि प्रार्थीगण रामजीवन व रमेशचन्द्र ने मौजा फफूंद आराजी दरगाह परगना व जिला औरैया की गाटा सं0 906क की भूमि को चुन्नेशाह पुत्र घसीटे अली शाह आदि से क्रय किया है जिसका कब्जा लेने में कुछ अराजक तत्वों द्वारा जबरन अपनी दुकान व पेटियां रखे हुये है। कल दिनांक 20.09.2022 को उक्त क्रय की गई भूमि पर पहुंचा तो उक्त कब्जा धारियों जैसे कि सद्दाम पुत्र गुलाम, मोहम्मद व मु० नफीस पुत्रगण शरीफ व रिजवान खां पुत्र नत्थू खां इत्यादि लोगो से दुकान व पेटियां (कब्जा हटाने को कहा तो उक्त लोगों ने गाली गलौज व झगड़ा फसाद व मारपीट पर आमादा हो जाते है तथा जान से मारने की धमकी देते हैं। प्रार्थीगण प्रार्थना पत्र के साथ एग्रीमेन्ट की छायाप्रति संलग्न कर रहे है ।

अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि उक्त लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर प्रार्थीगण को कब्जा दिलाने की कृपा करें। श्रीमान् जी की महान

दया होगी।

दिनांक

सूचनार्थ आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचनार्थ प्रेषित ।

1. माननीय मुख्यमन्त्री महोदय, उ० प्र० शासन लखनऊ

2. माननीय उपमुख्यमन्त्री केशव प्रसाद मोर्य महोदय, उ0 प्र0 शासन लखनऊ 3. श्रीमान् नरेन्द्र कुमार मिश्रा महोदय,

हिन्दुत्व समनवय समिति लखनऊ 4. श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय,

औरैया

5. श्रीमान् उपजिलाधिकारी महोदय, औरैया

प्रार्थीगण

रामजीवन रमेश चन्द रामजीवन शर्मा पुत्र श्री महादेव

निवासी ताहरपुर मैदू रमेशचन्द्र पुत्र श्री गंगाराम जनपद कानपुर देहात निवासी संगसियापुर परगना अकबरपुर

Taza Khabar