औरैया30सितम्बर*एडीओ पंचायत अतुल मिश्रा ने अछल्दा ब्लाक का संभाला चार्ज सुनी समस्याएं*
*बिधूना,औरैया।* विकासखंड अछल्दा मे अजीतमल से स्थानांतरण पर आए सहायक विकास अधिकारी पंचायत अतुल मिश्रा ने गुरुवार को अछल्दा विकासखंड में कार्यभार संभाल लिया है। सहायक विकास अधिकारी अतुल मिश्रा से सेऊपुर के दिवारीलाल ने जर्जर कच्चा मकान होने की शिकायत कर आवास दिलाने की मांग की। बिकूपुर की गोमती ने पेयजल संकट से निजात के लिए इंडिया मार्का हैंडपंप लगवाने व आवास दिलाने की गुहार लगाई। सहायक विकास अधिकारी अतुल मिश्रा ने सभी फरियादियों को जांच कराकर जल्द विधिक कार्रवाई करने का भरोसा दिया। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी आवेश कुमार को सेऊपुर के दिवारी लाल के आवास के मामले की जांच कर तत्काल रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी आदेश कुमार ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसका भी पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रत्येक लाभार्थी को लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि श्रीबाबू भी मौजूद थे।

More Stories
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले
नई दिल्ली 04सितम्बर 25**इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
नई दिल्ली*गुरुवार, 04 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*