July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया30दिसम्बर2022*कई साल से झुग्गी झोपड़ी में रह रही महिला ने की आवास की, मांग।

औरैया30दिसम्बर2022*कई साल से झुग्गी झोपड़ी में रह रही महिला ने की आवास की, मांग।

औरैया30दिसम्बर2022*कई साल से झुग्गी झोपड़ी में रह रही महिला ने की आवास की, मांग।

 

औरैया अछल्दा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम रामपुर कुवर मैं सेलिना बेगम ने बताया है कि वह कई वर्ष से झुग्गी झोपड़ी में अपना जीवन यापन कर रही है उसने अपने ,आवास की मांग कई बार ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव से की पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई आपको बताते चलें कि रामपुर में कई ऐसे लाभार्थियों को आवास दिया गया है जिनके पास एक से दो कमरे बने हैं या फिर दोबारा आवास प्राप्त कर चुके हैं , सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना , मैं लाभार्थी ने कई बार ग्राम पंचायत की खुली बैठक में अपना नाम लिखवाया पर एक भी वार लाभार्थी का नाम पात्रता सूची में नहीं आया लाभार्थी अत्यंत गरीब एवं मजदूर महिला है अपने परिवार का भरण पोषण किसी तरह से मेहनत मजदूरी करके गुजर बसर करती है उसके पास किसी तरह आय का स्रोत ना होने के कारण वह अपना निजी पक्का मकान नहीं बनवा सकी, जबकि सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ऐसे अपात्र लोगों को मिला है जिनके पास लेंटर दार कमरे बने हुए हैं लाभार्थी ने प्रशासन से शीघ्र जांच कर आवास दिलाए जाने की मांग की

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.