July 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया30जून24*ट्रक का एक्सल टूटने से 3 घंटे तक लगा रहा जाम

औरैया30जून24*ट्रक का एक्सल टूटने से 3 घंटे तक लगा रहा जाम

औरैया30जून24*ट्रक का एक्सल टूटने से 3 घंटे तक लगा रहा जाम

*कंचौसी औरैया*

कस्बा स्थित कंचौसी क्रॉसिंग पर रविवार सुबह 10 बजे एक ट्रक का एक्सल टूट गया।इससे क्रासिंग के दोनों तरफ वाहनों की 2 किमी लंबी कतारें लग गईं। दोपहर लगभग 1 बजे किसी तरह से डंपर को निकाला गया। मौरंग लदा ट्रक निकल रहा था। क्रॉसिंग पार होने के पहले नहर पुल की ओर जाते समय ट्रक का एक्सल टूट गया। इससे आवागमन बाधित हो गया। इससे पहले कि ट्रक का एक्सल सही करके उसे हटाया जाता। दूसरी तरफ से आ रहे खाली डंपर के पहिया सड़क किनारे मिट्टी में धंस गया। इस कारण से दूसरी तरफ भी यातायात ठप हो गया। यह समस्या सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बनी रही। लोग 3 घंटे तक जाम से जूझते रहे और किसी तरह से डंपर चालक ने गड्ढे में मिट्टी आदि भरकर टायर को जैक से ऊपर की तरफ उठाकर बाहर निकाला। तब जाकर 3 घंटे बाद एक तरफ का जाम खुल सका। हालांकि मौरंग लदे ट्रक का एक्सल ठीक न हो पाने के कारण एक तरफ से ही वाहनों का आवागमन शुरू नहीं हो पाया। व्यापारियों ने जिला प्रशासन से भारी वाहनों की नो इंट्री लगाए जाने की मांग की है। जिससे जाम की समस्या से लोगों को न जूझना पड़े।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.