July 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया30जून*प्रधानमंत्री आवास के लिए दर-दर भटक रहे पात्र*

औरैया30जून*प्रधानमंत्री आवास के लिए दर-दर भटक रहे पात्र*

औरैया30जून*प्रधानमंत्री आवास के लिए दर-दर भटक रहे पात्र*

*चार साल से है पात्रता सूची में नाम फिर भी नही आई पहली किस्त*

*फफूंँद,औरैया।* केंद्र व प्रदेश सरकार शहरी गरीबों को आवास देने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ रही है।बड़े पैमाने पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। जनपद में एक भी पात्र गरीब न छूटे इसके लिये डोर टू डोर अभियान चलाकर पात्र खोजे गये , लेकिन चार पहले पात्रता सूची में दर्ज कई लोगों की अभी तक एक भी क़िस्त नही आई। संबंधित कार्यालयों के चक्कर लगाने बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई , जिससे लाभार्थी दर-दर भटकने को मजबूर है।
नगर पंचायत के मोहल्ला ज़ुबैरी निवासी विधवा नफीसा बेगम ने बताया कि उसने सन 2018 में प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन किया था मेरा नाम 575 की आवाज़ की सूची में दर्ज है कई सालों से डूडा व तहसील के चक्कर काट रही हूँ आलाधिकारियों को तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया व पत्रचार भी किया मेरे साथ चयनित लोगों की आवास की तीनों किस्तें आ गयीं है लेकिन मेरी पहली किस्त अभी तक नही आयी। दो बार फाइल भी डूडा कार्यालय में जमा कर चुकी हूँ मैं बहुत परेशान हूँ।कोई सुनने बाला नही है केवल आश्वासन दिया जाता है। मोहल्ला ज़ुबैरी निवासी विधवा शकीला बेगम पत्नी स्व सादिक ने बताया कि वह आवास के लिए बहुत परेशान है कई वार जांच हो चुकी है सर्वेयर दो बार फाइल भी ले जा चुके है लेकिन कई साल बीत गए मेरी पहली किस्त नही आयी डूडा के मैंने कई चक्कर लगाए लेकिन आवास की धनराशि नही आयी बरसात के समय बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नगर पंचायत के वार्ड 13 मोहल्ला ज़ुबैरी निवासी सगीर पुत्र वशीर की पत्नी नजमा ने बताया कि मेरे पति सगीर के नाम आवास स्वीकृत है लगभग चार साल वीत गए लेकिन आवास का पैसा नही आया मैं बहुत गरीब हूँ, डूडा के कई चक्कर लगा चुका हूँ, फाइल भी सर्वेयर ले जा चुके है कई साल पहले जिओ टेग भी हो चुका है तथा जांच भी कई बार हो चुकी है कच्चे मकान में रहकर जीवन गुजर रहा है।
इसी वार्ड के नौशाद पुत्र नादिर बक्श, करीमुल्ला, हाशमी खातून, जैसे कई लोग ऐसे है जो पात्र है जिनकी पहली किस्त नही आई बहुत परेशान है। वर्षो से आवास की राह देख रहे है।लेट लतीफ किस्तों के पैमेंट से जिम्मेदार सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगा रहे है।
*आठ माह वीते नही आयी दूसरी क़िस्त।*
नगर के मोहल्ला ज़ुबैरी निवासी रब्बानी पुत्र गुलामी ने बताया कि मैं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी हूँ कई सालों बाद मेरी पहली किस्त आयी थी मैंने फाउंडेशन बनवा लिया लगभग आठ पहले वीत गए लेकिन अभी तक दूसरी क़िस्त डूडा नही भेजी घर टूट चुका है पन्नी तिरपाल डालकर समय जीवन यापन कर रहे हैं। वारिश और धूप में बहुत परेशानी होती है कोई सुनने वाला नही है।इसी मोहल्ला के रेशमा, इरफान, इशरत की भी आठ माह से दूसरी क़िस्त नही आयी है जिससे यह सभी लाभार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.