August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया30जुलाई23*हजरत हसन हुसैन की गमगीन याद में कंचौसी में निकाला ताजिया

औरैया30जुलाई23*हजरत हसन हुसैन की गमगीन याद में कंचौसी में निकाला ताजिया

आज दिनांक 29 जुलाई 2023 को ताजिया मोहर्रम मनाया गया धूमधाम से।

औरैया से जूली इण्डियन की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।

औरैया30जुलाई23*हजरत हसन हुसैन की गमगीन याद में कंचौसी में निकाला ताजिया।

मुसलमानों का त्यौहार मोहर्रम एक गंमगीन त्यौहार है, इस मौके पर दूर दराज से आए जायरीनो ने ताजिये में शामिल होकर, अदबो एत राम से कस्बा कंचौसी में ताजिये को घुमाया , हजरत हसन हुसैन की याद में आज भी मुस्लिम समाज के लोग उनकी यादों को लिए बैठे हैं, ताजिए के इस मौके पर हिंदू मुस्लिम भाईचारा भी देखने को मिला,
हिंदू मुस्लिम एक साथ होकर ताजिये में शामिल होते हैं,
कस्बा कंचौसी में दोनों तरफ की लगने वाली चौकी, जिला औरैया एवं जिला कानपुर देहात से
चौकी इंचार्ज जितेंद्र तिवारी जी एवं औरैया चौकी अवनीश कुमार जी अपने अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे, बहुत ही शांति सौहार्द से ताजियों को घुमाया गया और सफल बनाया गया,
संवाददाता जूली इंडियन की रिपोर्ट

Taza Khabar