औरैया30जुलाई*इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक के सेवानिवृत्त होने पर किया गया सम्मानित ,दी गई विदाई*
*दिबियापुर,औरैया।* दिबियापुर में इफको मे तैनात क्षेत्रीय प्रबंधक के रिटायर होने पर शनिवार को नारायणी मंडप में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। जहां पर औरैया जिले के समस्त आईएफएफडीसी केंद्र संचालक, सरकारी समिति, एग्री जंक्शन व ई बाजार संचालको ने उन्हें फूलमाला पहनाकर व भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर सभी ने उनके कार्य कुशलता की प्रशंसा की। आई एफ एफ डी सी केंद्र संचालक राजीव राजपूत ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
औरैया जनपद में जुलाई 2013 को प्रेमराज शर्मा ने इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक का पदभार ग्रहण किया था। इटावा उप प्रबंधन सौरभ पाण्डेय ने कहा कि क्षेत्रीय प्रबंधक ने जनपद में रह कर अपनी अलग छाप छोड़ी है, स्वभाव से शालीन और समस्याओं पर हर समय तत्पर रहने वाले अधिकारी के जाने से किसान मायूस है। समितियों में कई बार खाद की किल्लत आने पर इन्होंने अपने कुशल नेतृत्व से न केवल समय से किसानों को खाद उपलब्ध करवाई बल्कि, खाद चोरी पर पूरी तरह से अंकुश लगा दिया था। उन्होंने अपनी शालीन कार्य क्षमता से किसानों के दिलों में भी जगह बनाई है। कई बार फसल में रोग लगने पर वह किसानों के खेत में पहुंच परामर्श दिया करते थे। माखनपुर के किसान शिवराज सिंह ने कहा कि वह क्षेत्रीय प्रबंधक कम किसान अधिक लगते थे। इफको का नैनो उर्वरक के ट्रायल कराने का जज्बा ही कुछ अलग था। इनके रिटायर होने की खबर के बाद से औरैया के किसानों को भी काफी दुख हुआ है। तो वहीं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों को उनका साथ न मिल पाने की मायूसी भी साफ नजर आ रही थी। उनके रिटायर होने पर शनिवार को उनके विदाई समारोह में उन्हें सभी ने शुभकामनाएं दी। इस भावभीनी विदाई में क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेम राज शर्मा की भी आंखें नम हो गई। इस अवसर पर शिवम् पोरवाल, राजीव राजपूत, विनय शाक्य, मोनू दीक्षित, मोहित शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,