November 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया30अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें

औरैया30अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें

औरैया30अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें

[30/10, 4:12 am] +91 96283 30454: *जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की पहल: दीपावली पर गरीब परिवारों में वितरित किए गए उपहार*

*फोटो-मिठाई देते सूचना अधिकारी*

*औरैया।* दीपावली के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने गरीब और असमर्थ परिवारों के बीच खुशियों का वितरण किया। उन्होंने आठ परिवारों के लिए दीपक, वाती, घी, खील, खिलौने और पूजन सामग्री जैसे आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया, जिससे उन परिवारों में पर्व की रौनक बढ़ सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी की ओर से लोगों को मिठाइयाँ भेंट कीं और दीपावली के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि त्योहारों का असली उद्देश्य एक-दूसरे के साथ खुशियाँ बाँटना और सामूहिकता का अनुभव करना है।जिलाधिकारी की इस पहल ने न केवल गरीब परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लाई, बल्कि समाज में एकजुटता और सहानुभूति का संदेश भी दिया। उनके प्रयासों ने साबित किया है कि समाज में परिवर्तन लाने के लिए छोटे-छोटे कदम कितने महत्वपूर्ण होते हैं।इस तरह की मानवीय गतिविधियाँ निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होंगी, और दीपावली का यह पर्व और भी विशेष बन गया है।
[30/10, 4:12 am] +91 96283 30454: *गौवंशो को लादते एक गिरफ्तार दो लोग भागे*

*फफूंद,औरैया।* दिबियापुर मार्ग पर स्थित न्यामतपुर मोड़ के पास से पिकप में 9 गौवंशो को लाद कर ले जारहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो साथी भाग निकले। थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है। बीती रात्रि मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम ने दिबियापुर मार्ग पर भाग्यनगर के पास न्यामतपुर मोड़ से एक पिकप गाड़ी में गौवंशो को लादते हुये एक युवक को पकड़ लिया जबकि उसके दो अन्य साथी भाग निकले पकड़े गये। युवक ने अपना नाम विजय कुमार दोहरे पुत्र स्व० बांके लाल निवासी गांव तुर्कीपुर भगवानदास थाना अयाना बताया। पिकप में 9 गौवंश थे। जिनको न्यामतपुर गौशाला में भेजा। तथा आरोपित युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
[30/10, 4:12 am] +91 96283 30454: *आगामी त्योहार के मद्देनजर पुलिस ने किया पैदल मार्च व्यापारियों से की बातचीत*

*रोड पर फैले अतिक्रमण को हटाने के दिए निर्देश*

*बेला,औरैया।* धनतेरस व दीपावली त्योहार के मद्देनजर, सुरक्षा व कानून व्यवस्था चुस्त दूरुस्त बनाए रखने के लिए। पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर.शंकर के आदेशानुसार व बिधूना सीओ भरत पासवान के निर्देशन में बेला थाना प्रभारी पंकज मिश्रा व याकूबपुर चौकी इंचार्ज मुलेन्द्र चौहान ने भारी पुलिस बल के साथ मैन चौराहे से लेकर सार्वजनिक स्थलों, व सब्जी मंडी बाजार,आसपास पैदल मार्च करते हुए ब्यापरियो से बातचीत की।इस दौरान व्यापारियों से सड़क पर फैले अतिक्रमण को हटाने के भी निर्देश दिए,ताकि बाजार में कोई जाम की समस्या न बने। बाजारों में तेज रफ्तार वाहन पर घूम रहे लोगो को रोक कर उन्हें आराम से गाड़ी चलाने की हिदायत दी।थाना प्रभारी ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर बाजारों में चौकसी बढ़ाई गई है। ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या न पैदा हो।जिससे आम जनमानस को दिक्कत हो।उन्होंने ने लोगों से अपील की त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाए।
[30/10, 4:12 am] +91 96283 30454: *भीड़ का धक्का लगने से महिला प्लेटफार्म पर गिरी, इलाज के लिए ले जाते समय हुई मौत*

*अछल्दा,औरैया।* मंगलवार दोपहर करीब एक बजे दिल्ली से चलकर अलीपुरद्वार जा रही महानंदा एक्सप्रेस के जनरल कोच में अधिक भीड़ होने पर गेट के पास खड़ी महिला यात्री धक्का लगने पर प्लेटफार्म पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गईं। आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार केबाद हालत नाजुक हालत में चिकित्सक ने उसे उतर प्रदेश आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई रैफर कर दिया। एंबुलेंस में शिफ्ट करते समय महिला की मौत हो गई।
जनपद फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर गाँव हसनपुर आशावाद निवासी राकेश सिंह चौहान की पत्नी लक्ष्मी देवी फिरोजाबाद से फफूंद स्टेशन का टिकट लेकर महानन्दा एक्सप्रेस से आ रही थी। जनरल कोच में अधिक भीड़ भाड़ के चलते लक्ष्मी गेट के पास खड़ी थी। स्टेशन अछल्दा के पास कासन लगा होने के चलते धीमी गति होने पर चलती ट्रेन से कोई यात्री धक्का देते हुए जल्दबाजी में उतर गया। इसी में महिला यात्री को धक्का लगने पर वह भी प्लेटफार्म पर चेहरे के बल गिरकर अचेत हो गई।
आरपीएफ कांस्टेबल वेगराज और रेल कर्मी ने महिला यात्री को एंबुलेंस से तत्काल सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया। चिकित्सक अमर दीप ने प्राथमिक उवचार करते हुए कान से ब्लीडिंग बन्द न होने के चलते उसे पीजीआई सैफई के लिए रैफर किया। एंबुलेंस में शिफ्ट करने के दौरान महिला की मौत हो गई। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला का मायका सलेमपुर गाव में था और वह पिता नरोत्तम सेंगर के यहां जा रही थी। महिला के 12 और 16 वर्षीय दो बेटे है। उसकी मौत से परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल हो गया। राजकीय पुलिस फफूंद प्रभारी देवेंद्र सिंह सोलंकी ने पहुचकर शव का पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
[30/10, 4:12 am] +91 96283 30454: *शहीद भगत सिंह इंटर कालेज में रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाए हुनर*

*अजीतमल,औरैया।* कस्बा क्षेत्र के एक स्कूल में दीवाली की छुट्टी से पहले बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता में दिखाए हुनर। मंगलवार को क्षेत्र के कस्बा बाबरपुर में स्थित शहीद भगत सिंह इंटर कालेज में दीवाली की छुट्टी से पहले वच्चों ने प्रबन्धक अंशुल दीक्षित की उपस्थिति में रंगोली और दिए जलाकर अपनी अपनी प्रतिभा को जाग्रत किया। वही ब्यबस्थापक प्रमोद दीक्षित, डायरेक्टर नरेंद्र पांडे, विनोद बाजपेयी, अतुल शुक्ला ने वच्चो के द्वारा बनाई हुई रंगोली को देखकर वच्चो को प्रोत्साहित किया साथ ही कक्षा 9 व 10 में प्रथम स्थान पर नन्दनी, वैष्णवी, पलक, विभा संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर खुशी, पलक, भूमि संयुक्त तथा तृतीय स्थान पर रिया, खुशी ने प्राप्त किया। वही जूनियर कक्षा में प्रथम स्थान पर शिवन्या ने सयुक्त, द्वितीय स्थान पर दिव्या, रिद्धि, आख्या तथा तृतीय स्थान पर यशी, रितिका, अनामिका ने पाया तो प्राइमरी में प्रथम स्थान पर शिवांश, द्वितीय स्थान पर अदिति तथा तृतीय स्थान पर सौम्या ने प्राप्त किया। इस मौके पर दीपक, कमलेश, दीपिका, प्रदीप, पलक, दिव्या, दीपिका, सहित समस्त स्टाफ व छात्र छात्राएं मौजूद रहें।
[30/10, 4:12 am] +91 96283 30454: *निपुण एसेसमेंट टेस्ट और नेस की तैयारियों पर डाइट में समीक्षा बैठक आयोजित*

*गत वर्ष के परिणामों का विश्लेषण कर बनाएं कार्ययोजना- डायट प्राचार्य*

 

*अजीतमल औरैया।* मंगलवार को डाइट सभागार में उप शिक्षा निदेशक/ डाइट प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत की अध्यक्षता में निपुण भारत मिशन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी नवंबर माह में आयोजित होने वाले निपुण एसेसमेंट टेस्ट, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (नेस) के आयोजन की तैयारियों और डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा दिसम्बर व फरवरी में किये जाने वाले निपुण आकलन पर चर्चा की गई।
डाइट प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत ने निर्देश दिए कि शिक्षक विद्यार्थियों को निपुण लक्ष्य ऐप और ओएमआर शीट्स पर अधिक से अधिक अभ्यास करवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रैक्टिस के बाद परिणामों का मूल्यांकन करना आवश्यक है और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को उपचारात्मक शिक्षण दिया जाए। प्राचार्य जी एस राजपूत ने खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) और एआरपी को निर्देशित किया कि गत वर्ष के परिणामों का विश्लेषण कर इस वर्ष की परीक्षाओं के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने आगामी नवंबर में आयोजित निपुण एसेसमेंट टेस्ट, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (एनएएस), और डीएलएड प्रशिक्षण के साथ निपुण लक्ष्य प्राप्ति की रूपरेखा तैयार करने को कहा। बैठक के दौरान एसआरजी सुभाष रंजन द्विवेदी ने जानकारी दी कि जनपद में 18 और 19 नवंबर को परख ऐप के माध्यम से निपुण एसेसमेंट टेस्ट आयोजित किया जाएगा। पहले दिन कक्षा 1, 2, और 3 के बच्चों का परीक्षण होगा, जबकि दूसरे दिन कक्षा 4 से 8 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी।सुभाष रंजन ने परख ऐप का प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया।एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने नवंबर माह की कार्य योजना पेश की और अन्य विभागीय योजनाओं की भी जानकारी साझा की। बैठक में डाइट प्रवक्ता विजय राजपूत खंड शिक्षा अधिकारी दाताराम, अजय विक्रम सिंह, प्रवीण कुमार, अल्केश सकलेचा, उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा, एसआरजी अलका यादव सहित सभी ब्लॉक के एआरपी उपस्थित रहें।
[30/10, 4:12 am] +91 96283 30454: *केबीआर केबीसी की लिखित परीक्षा सम्पन्न, पुरस्कार वितरण 12 को*

*कक्षा 6 से 12 तक के 190 बच्चे हुए शामिल*

*औरैया।* मंगलवार 29 अक्टूबर को स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार के भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा द्वारा वर्ष 2019 से संचालित नियमित कार्यक्रम “कौन बनेगा रमन और कौन बनेगी क्यूरी” (केबीआर एण्ड केबीसी) के अन्तर्गत सोमवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। कक्षा 6 से 12 तक के 190 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम बच्चों के लिए बहुत ही रुचिकर और ज्ञानवर्धक है क्योंकि इसके तहत कक्षावार पाठ्यक्रम आधारित विज्ञान विषय की प्रश्नोत्तरी अगस्त माह में बच्चों को उपलब्ध कराई जाती है।
इस कार्यक्रम का पहला आयोजन 02 अक्टूबर गांधी जयंती को नैतिक कार्य से शुरू होकर 15 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति कलाम जी के जन्मदिवस पर मॉडल प्रतियोगिता एवं 30 अक्टूबर को होगी। जहांगीर भाभा के जन्मदिवस पर लिखित परीक्षा के बाद 7 नवम्बर को भारतीय वैज्ञानिक सीवी रमन और विश्व की महानतम महिला वैज्ञानिक मैडम क्यूरी के जन्मदिवस पर प्रत्येक कक्षा के एक छात्र व एक छात्रा को क्रमशः आई एम रमन और आई एम क्यूरी अवार्ड प्रदान किया जाता है। परन्तु इस बार मॉडल प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 12 नवम्बर को होगा। इसी दिन विद्यालय में जनपद स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का भी आयोजन हो रहा है जिसमें जनपद भर के बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राएं अपने चलित व अचलित मॉडल के साथ ही विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान के शिक्षक भी अपने शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) का प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी प्रधानाचार्य किशोर कुमार ने दी। इस अवसर पर प्रवक्ता दीपनारायण और अंकेश कुमार ने सहयोग किया।
[30/10, 4:12 am] +91 96283 30454: *निपुण एसेसमेंट टेस्ट और नेस की तैयारियों पर डाइट में समीक्षा बैठक आयोजित*

*गत वर्ष के परिणामों का विश्लेषण कर बनाएं कार्ययोजना- डायट प्राचार्य*

 

*अजीतमल औरैया।* मंगलवार को डाइट सभागार में उप शिक्षा निदेशक/ डाइट प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत की अध्यक्षता में निपुण भारत मिशन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी नवंबर माह में आयोजित होने वाले निपुण एसेसमेंट टेस्ट, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (नेस) के आयोजन की तैयारियों और डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा दिसम्बर व फरवरी में किये जाने वाले निपुण आकलन पर चर्चा की गई।
डाइट प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत ने निर्देश दिए कि शिक्षक विद्यार्थियों को निपुण लक्ष्य ऐप और ओएमआर शीट्स पर अधिक से अधिक अभ्यास करवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रैक्टिस के बाद परिणामों का मूल्यांकन करना आवश्यक है और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को उपचारात्मक शिक्षण दिया जाए। प्राचार्य जी एस राजपूत ने खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) और एआरपी को निर्देशित किया कि गत वर्ष के परिणामों का विश्लेषण कर इस वर्ष की परीक्षाओं के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने आगामी नवंबर में आयोजित निपुण एसेसमेंट टेस्ट, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (एनएएस), और डीएलएड प्रशिक्षण के साथ निपुण लक्ष्य प्राप्ति की रूपरेखा तैयार करने को कहा। बैठक के दौरान एसआरजी सुभाष रंजन द्विवेदी ने जानकारी दी कि जनपद में 18 और 19 नवंबर को परख ऐप के माध्यम से निपुण एसेसमेंट टेस्ट आयोजित किया जाएगा। पहले दिन कक्षा 1, 2, और 3 के बच्चों का परीक्षण होगा, जबकि दूसरे दिन कक्षा 4 से 8 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी।सुभाष रंजन ने परख ऐप का प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया।एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने नवंबर माह की कार्य योजना पेश की और अन्य विभागीय योजनाओं की भी जानकारी साझा की। बैठक में डाइट प्रवक्ता विजय राजपूत खंड शिक्षा अधिकारी दाताराम, अजय विक्रम सिंह, प्रवीण कुमार, अल्केश सकलेचा, उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा, एसआरजी अलका यादव सहित सभी ब्लॉक के एआरपी उपस्थित रहें।
[30/10, 4:12 am] +91 96283 30454: *प्रकाश व्यवस्था के लिए 500 लाइटें और आएंगी*
*- सड़के दुरुस्त करने के लिए गैस कंपनी से होगी बसूली*
*दिबियापुर,औरैया।* मंगलवार को नगर पंचायत दिबियापुर की बोर्ड बैठक में प्रकाश व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए पांच सौ लाइटें और खरीदे जाने तथा गैस आपूर्ति लाइन बिछाई जाने के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों गलियों के पुनर्निर्माण के लिए के निर्माण के लिए संबंधित गैस कंपनी से एस्टीमेट के आधार पर धनराशि की वसूली किए जाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में नगर के मोहल्ला संजय नगर में बाल्मिक समाज की गली का निर्माण कराए जाने तथा गली में प्रकाश व्यवस्था, नाला नाली निर्माण एवं पटिया रखवाए जाने का प्रस्ताव पास किया गया। नगर पंचायत क्षेत्र में टॉरेंट गैस द्वारा गैस आपूर्ति लाइन बिछाई जाने के दौरान छतिग्रस्त हुई सड़कों के पुननिर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार कर गैस कंपनी से वसूली किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। नगर क्षेत्र में विद्युत पोल पर इंटरनेट टीवी केबल कनेक्शन के लिए बिछाई गई लाइन हटवाने व जुर्माना वसूलने की कार्यवाही भी की जाएगी।इसके अलावा क्षेत्र में घूमने वाले आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए कैटल कैचर वाहन खरीदा जाएगा। लाल नाली पर अतिक्रमण करने व घूरा डालने वालों पर जुर्माना तथा नगर में अवैध रूप से संचालित आरओ वॉटर प्लांट पर भी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि सत्यदेव सिंह, सभासद सीमा देवी, राहुल दीक्षित इंद्रपाल सिंह रेखा देवी राजेश कुमार अधिशासी अधिकारी विनय कुमार पांडे, प्रभारी लिपिक नागेश त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।
[30/10, 4:12 am] +91 96283 30454: *नव विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेजा*

*मृतका के मायके वालों की तहरीर के आधार पर मुकदमा हुआ दर्ज*

*बिधूना,औरैया।* समायन गांव में एक नवविवाहिता द्वारा फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली गई है। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और मृतका के मायके वालों के आने पर शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। .प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मासोनापुर थाना तिर्वा जिला कन्नौज निवासी स्नेहा की शादी लगभग दो माह पूर्व सुनील पुत्र बेचेलाल निवासी ग्राम समायन थाना ऐरवाकटरा जिला औरैया के साथ हुई थी। तभी ऐरवाकटरा थाना पुलिस को सूचना मिली कि स्नेहा ने अपनी ससुराल में फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी ऐरवाकटरा संत प्रकाश पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेने के साथ मृतका के मायके वालों को सूचना दी जिस पर मृतका के मायके वाले भी आ गए। तत्पश्चात पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में सीओ बिधूना भरत पासवान ने बताया है कि मृतका की शादी लगभग दो माह पूर्व हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है वहीं मृतका के मायके वालों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत कर दिया गया है जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
[30/10, 4:12 am] +91 96283 30454: *108 कुंडीय मां पीतांबरा महायज्ञ को लेकर हुआ चतुर्वेद शास्त्र पूजन एवं भ्रमण*

*बिधूना,औरैया।* 108 कुंडीय मृत्युंजय मां पीतांबरा महायज्ञ को लेकर मंगलवार को वनखंडेश्वर मंदिर स्थित महायज्ञ शाला से कार्यक्रम के अगुआ परम संत रामदास जी महाराज व संतोषानंद जी महाराज के अगुवाई में नगर में चतुर्वेद शस्त्र पूजन एवं भ्रमण संपन्न हुआ। यज्ञ शाला स्थल से शुरू हुए। इस चतुर्वेद शस्त्र पूजन एवं भ्रमण कार्यक्रम में शामिल देश के सुविख्यात संतो वह कार्यक्रम संयोजक मंडल के सदस्यों के साथ सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने पालकी में चारों वेदों व शास्त्रों को पालकी में रखकर नगर में भ्रमण किया वहीं सभी मंदिरों पर जाकर संतो द्वारा पूजा अर्चना संपन्न कराई गई। इस चतुर्वेद शास्त्र पूजन एवं भ्रमण में नगर पंचायत बिधूना के अध्यक्ष आदर्श मिश्रा, श्याम नरेश दुबे, विपिन तिवारी, बंटू वरिष्ठ भाजपा नेता, अनिल शुक्ला, अनिल पांडे, दीपक शुक्ला, राजू तिवारी, गोविंद शुक्ला, गौरव दुबे, ध्रुव राजावत, प्रमोद गुप्ता बर्तन वाले, अले गुप्ता, डॉ शिवकुमार तिवारी, जनवेजन मिश्रा, बच्चू मिश्रा, अमित मिश्रा, रंगीला गुप्ता, पत्रकार हरगोविंद सिंह सेंगर, नरेश भदौरिया, गुड्डू श्रीवास्तव आदि प्रमुख लोगों के साथ भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहें।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.