औरैया29जून22*अज्ञात कारणों से किशोर ने फाँसी लगाकर दी जान*
*तीन वर्ष पहले पिता की हो चुकी है मृत्यु,बच्चों में सबसे बड़ा था मृतक*
*रो- रो कर माँ हुई बेसुध परिजनों में मचा कोहराम*
*फफूंँद,औरैया।* बीती रात थाना क्षेत्र के एक गाँव मे एक किशोर ने अज्ञात कारणों से फाँसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली,बहन और भाइयों में मृतक बड़ा था,पिता की भी मृत्यु हो चुकी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार की बीती रात थाना क्षेत्र के गाँव रामनगर निवासी सत्तरह वर्षीय किशोर राहुल पुत्र स्व०मोहर सिंह ने अज्ञात कारणों से गाँव के बाहर स्थित एक पेड़ में गमछा से फंदा बनाकर उससे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मंगलवार की शाम मृतक मजदूरी करके घर आया था। खाना खाते समय परिजनों से किसी बात को नाराजी हो गई और वह घर से निकल गया।जाते समय माँ ने रोका लेकिन वह नही रुका। कई घण्टे बीत जाने पर परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश की। रात लगभग ग्यारह बजे गाँव के बाहर एक पेड़ पर फंदे से लटका शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता की तीन वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। मृतक के तीन छोटे भाई 13 वर्षीय रोहित,12 वर्षीय आकाश व 8 वर्षीय कृष्णा व 11 वर्षीय बहन पारुल है। मृतक अति गरीब परिवार से था , और घर का बड़ा बेटा था। मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था।परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। माँ बेसुध हो गई है। घर मे कोहराम मचा हुआ है। फफूंँद एसओ ने बताया कि किशोर शराब पी कर आया था, जिसकी वजह से माँ से कोई बात हो जाने पर उसने फांसी लगा ली है। शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*