औरैया29जून*साइबर सेल ने निकाले गये रुपये पीडित को शतप्रतिशत कराये वापस*
*औरैया।* पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में साइबर सेल द्वारा धोखाधड़ी कर फोन पे के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 35,500 रूपये पीडित को शतप्रतिशत वापस कराये गये। मालूम हो कि बीते 21 जून को शिकायतकर्ता ओम प्रकाश पुत्र रामकेश निवासी ग्राम जौरा परगना य जिला औरैया द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर शिकायती / प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरे फोन पे के माध्यम से मेरे खाते से 35,500 रूपये किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा निकाल लिये गये है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल औरया को विधिक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। साइबर सेल औरैया द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई जिसके फलस्वरूप मंगलवार को शिकायतकर्ता के खाते से निकाले गये कुल 35.500 रूपये (शतप्रतिशत ) शिकायतकर्ता को वापस प्राप्त करा दिये गये। रुपये वापस मिल जाने पर शिकायतकर्ता ओम प्रकाश द्वारा पुलिस अधीक्षक व साइबर सेल टीम औरैया की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।रुपए वापस करवाने में अहम भूमिका सत्येन्द्र सिंह यादव, प्रभारी साइबर सेल, आरक्षी विजय कुमार,आरक्षी अनुराग मिश्रा है। वहीं पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने जनपदवासियों से अपील की कि वह किसी भी प्रकार की अन्जान काल से सावधान रहे किसी प्रकार के लालच में न आयें, बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी व ओटीपी किसी से शेयर न करें तथा किसी भी साइबर अपराध के सम्बन्ध में तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 1930 व साइबर सेल औरैया के मोबाइल नम्बर 7839864119 पर सम्पर्क करें।

More Stories
उन्नाव1नवम्बर25*सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती, राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
नई दिल्ली*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर*शनिवार, 01 नवंबर 2025 के मुख्य समाचार*
नई दिल्ली01नवम्बर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर*⚜️ आज का राशिफल ⚜️*