औरैया29जून*प्रो0 प्रशांत चंद्र महालनोबिस का जन्मदिवस मनाया गया*
*औरैया 29 जून 2022-* बुधवार को विकास भवन में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य एवं सांख्यिकी विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रोफ़ेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस का जन्म दिवस मनाया गया। संख्याधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य ने प्रो0 प्रशांत चन्द्र महालनोबिस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रो0 प्रशांत चन्द्र महालनोबिस का जन्म 29 जून 1893 को कोलकाता में हुआ था। वे बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। आर्थिक योजना और सांख्यिकी विकास के क्षेत्र में प्रशांत चन्द्र महालनोबिस के उल्लेखनीय योगदान के सम्मान में भारत सरकार द्वारा उनके जन्मदिन यानी 29 जून को हर वर्ष ‘सांख्यिकी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

More Stories
पूर्णिया बिहार30अक्टूबर25* खराब मौसम के कारण दिल्ली की मुख्यमंत्री का कसबा में प्रस्तावित दौरा रद्द
जम्मू कश्मीर30अक्टूबर25*✳️जम्मू-कश्मीर में दो शिक्षकों को आतंकी गतिविधियों के आरोप में किया बर्खास्त..!*
नई दिल्ली30अक्टूबर25*जस्टिस सूर्यकांत बने देश के नए चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (CJI)