औरैया29जुलाई24*संवेदना ग्रुप ने पाँच वर्ष पूर्ण होने पर किया सम्मान*
*संस्था के सदस्यों ने केक काटकर दी एक दूसरे को बधाईयां*
औरैया। जिले की प्रमुख समाजसेवी संस्था संवेदना ग्रुप द्वारा कई जनहित के कार्य जमीनी रूप से अनवरत किये जा रहे हैं। इसी क्रम में संस्था के महत्वाकांक्षी प्रकल्प निःशुल्क भोजन वितरण – प्रसादम के पाँच वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन जरूरत मंदों को भोजन प्रदान किया जाता है। संस्था द्वारा गत माह सम्मान समारोह के कार्यक्रम में जनहित कार्यों में सहयोग करने वाले सभी स्तुत्यजनों को सम्मानित किया था। संस्था द्वारा रविवार को आर्यनगर स्थित कार्यालय पर पाँच वर्ष पूर्ण होने की ख़ुशी में केक काटकर एवं विशेष भोजन एवं मिष्ठान वितरित किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में एवं व्यापारी नेता संजीव गुप्ता, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही डॉo एस एस एस परिहार, दिनेश गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं अति विशिष्ट अतिथि द्वारा संस्था के सहयोगियों को सम्मानित किया गया।जिसमें प्रमुख रूप से संतोष विश्नोई, हरमिन्दर सिंह सबरबाल , डॉo एस एस परिहार दन्त रोग विशेषज्ञ, श्याम पहारिया, गौरव पोरवाल, सिपाही लाल जी, मयंक, आनंद भदौरिया, निशांत दीक्षित, सागर गौर, राघव कुशवाहा आदि सदस्य गण सम्मानित किये गये।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।