औरैया29जुलाई*पड़ोसी गांव का युवक युवती को भगा ले गया, रिपोर्ट*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निवासी एक युवती को 4 दिन पूर्व पड़ोसी गांव का एक युवक भगा ले गया। मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए पीड़ित पिता ने कोतवाली में तहरीर दी है।
क्षेत्र के ग्राम निवासी एक पिता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गत 26 जुलाई 2022 समय करीब शाम 5 बजे उसकी करीब 20 वर्षीय पुत्री राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज झांसी में पॉलिटेक्निक का कोर्स कर रही है। वहीं पर किराए का कमरा लेकर अपनी पढ़ाई कर रही थी। 26 जुलाई 2022 को करीब 5 बजे प्रार्थी का भांजा अमित कुमार पुत्र शिव करन निवासी ग्राम बघुआ थाना अछल्दा जनपद औरैया कुछ निजी काम से औरैया आया था। पुत्री ने जालौन चौराहे पर एक मिठाई की दुकान पर अंशु को देखा। इसके अलावा अंशु से मिली। उसी समय अंशु ने उससे कहा कि वह तो झांसी में पढ़ाई कर रही है, क्या घर पर आई हो। प्रार्थी के भांजे ने अंशु के साथ एक लड़के जो कि रवि उर्फ गोपाल गोपी कृष्ण पुत्र जगजीवन राम निवासी ग्राम खरका की मडैया कोतवाली जनपद औरैया को भी साथ में देखा था। प्रार्थी के भांजे ने पूछा कि यह लड़का कौन है? अंशु ने बताया था कि यह पड़ोस के गांव का है और मैं इसके साथ जा रही हूँ। मैं अभी-अभी झांसी से आई हूँ , और रवि के साथ घर जा रही हूँ। इतनी बात कहकर प्रार्थी का भांजा अपने घर चला गया। प्रार्थी के भांजे का फोन आज 27 जुलाई 2022 दोपहर करीब 12:00 आया तो प्रार्थी को भांजे ने सारी घटना का विवरण बताया। प्रार्थी ने अपनी बेटी अंशु का मोबाइल नंबर डायल किया तो उसका नंबर बंद जा रहा था। प्रार्थी ने लड़के रवि उर्फ गोपीकृष्ण के बारे में पता किया तो जानकारी हुई कि वह घर पर नहीं है। प्रार्थी को पूर्ण विश्वास है कि प्रार्थी के पड़ोसी गांव खरका की मडैया निवासी रवि उर्फ गोपी कृष्ण उसकी बेटी को भगा ले गया है। ऐसी स्थिति में न्यायहित में रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस युवती एवं युवक को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिसे दे रही है।
More Stories
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*
वाराणसी9जुलाई25*” मां के नाम रोपे पौधे, देखभाल का लिया संकल्प “