औरैया29जनवरी*योगी आदित्यनाथ की बेलगाम पुलिस ने नाबालिग एवं बिकलांग पर धारा 151-116 की कार्यवाही कर अपनी पीठ थपथपा रहीं है
औरैया के अजीतमल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चपटा के नैभरपुर के स्व .मुन्ना खा का परिवार करीब 25 वर्ष से रह रहा हैं उनको ग्राम पंचायत ने पट्टा की भूमि दी है, जिन्हें वर्तमान में शासन की ओर से आवाज मिला, जोकि अपने पट्टे की भूमि पर आवास बना रहे थे, जिसपर गाँव के लेखपाल स्वदेश श्रीवास्तव एवं ऊंचा चौकी इंचार्ज ने पट्टा को फर्जी बताते हुये आवास बनाने से मना करते हुये, आविद खान पुत्र स्व. मुन्ना खान जिसकी उम्र मात्र 16 वर्ष को धारा 151 में जेल भेज दिया है
वहीं दूसरी ओर थाना अछल्दा पुलिस ने ग्राम आशा के निवासी एक ब्रेन हेमरेज बिकलांग के बिरुद्ध धारा 116 की कार्यवाही की है जिसके si ने मीडिया को बताया हैकि यह कार्यवाही अनजाने में हो गई है

More Stories
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मौसम विज्ञान का पूर्वानुमान
अयोध्या28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें