October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया29जनवरी*प्रदेश भर में ऑनलाइन ठगई चरम पर, ठगी करने वालों पर अंकुश लगाने में योगी की साइवर सेल हुई फेल*

औरैया29जनवरी*प्रदेश भर में ऑनलाइन ठगई चरम पर, ठगी करने वालों पर अंकुश लगाने में योगी की साइवर सेल हुई फेल*

औरैया29जनवरी*प्रदेश भर में ऑनलाइन ठगई चरम पर, ठगी करने वालों पर अंकुश लगाने में योगी की साइवर सेल हुई फेल*

औरैया उ.प्र. जहाँ एक ओर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी कानून का बताते नहीं थक रहें है वहीं दूसरी ओर एक एक बाद एक हर रोज हजारों की संख्या में लोग ऑनलाइन या सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी का शिकार हो रहे है, जिसकी लगातार शिकायतें होनें बाद भी प्रदेश की शोसल साइवर सेल ठगी करने वालों पर अंकुश लगाने में नाकाम हो रहें है, जी हाँ सदर कोतवाली क्षेत्र के बहू चर्चित गाँव क्योंटरा जिसे इटावा के लोक सांसद राम शंकर कठेरिया ने का गोद लिया हुआ गाँव है, यहाँ की जमीनी स्थिति देखी जाये तो सूबे के सत्ताधीशो की योजनाओं पोल खुलती नजर आयेगी, क्योंटरा निवासी एक बेहद गरीब परिवार की महिला ने तीन माह पहले 1076 पर कॉल करके आवास दिलाने की बात कही थी जिसके बाद 24 जनवरी को महिला के पास अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके पूछा कि आपने 1076 पर कॉल करके आवास के लिये कहा था, आप बैंक खाता नम्बर 50100566871991 में 5600 रु. जमा कर दें जिसके बाद आपके आवास की 250000 रु. आपके खाते में आ जायेगी उक्त सीधी साधी ग्रामीण महिला ने आवास के लालच में एक के बाद एक भुगतान करती गई और अंत तक 22500 रु. जमा करने वाद उक्त ठगी की लिखित शिकायत सीएम पोर्टल सहित अन्य अधिकारियों से की है,
वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश एवं बिहार में स्वयं सेवी शिक्षकों की नियुक्ति के नाम पर करोड़ों बेरोजगार शिक्षित युवाओं एवं युवतियों से बड़ी ठगी होनें की सूचना आ रहीं है उक्त मामले की शिकायत पर क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन कार्यवाही न करते हुये उल्टा शिकायत करताओं पर मुकदमा लिखने का रोब झाड रही है,