November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया29अप्रैल*श्रीमती सरिता दोहरे जी एवं श्री शैलेन्द्र कुमार प्रजापति जिको मध्यप्रदेश में पार्टी के आंतरिक संगठन चुनाव का DRO बनाया गया

औरैया29अप्रैल*श्रीमती सरिता दोहरे जी एवं श्री शैलेन्द्र कुमार प्रजापति जिको मध्यप्रदेश में पार्टी के आंतरिक संगठन चुनाव का DRO बनाया गया

औरैया29अप्रैल*श्रीमती सरिता दोहरे जी एवं श्री शैलेन्द्र कुमार प्रजापति जिको मध्यप्रदेश में पार्टी के आंतरिक संगठन चुनाव का DRO बनाया गया

*अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा श्रीमती सरिता दोहरे जी एवं श्री शैलेन्द्र कुमार प्रजापति जिको मध्यप्रदेश में पार्टी के आंतरिक संगठन चुनाव एवं आगामी विधानसभा चुनाव को दिखते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी।*

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के केन्द्रीय संगठन चुनाव कमेटी (AICC-CEA) द्वारा आज जारी आदेशनुसार श्रीमती सरिता दोहरे जी, सचिव: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सह पूर्व प्रत्याशी 204(सु०) औरैया सदर विधानसभा को मंडला का जिला चुनाव अधिकारी(DRO) एवं श्री शैलेन्द्र कुमार प्रजापति जी, जिला उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी औरैया को डिंडोरी जिला का जिला चुनाव अधिकारी (DRO) मध्यप्रदेश में पार्टी के आंतरिक संगठन चुनाव एवं आगामी विधानसभा चुनाव को दिखते हुए नियुक्त किया गया है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के केन्द्रीय संगठन चुनाव कमेटी द्वारा मध्यप्रदेश में पार्टी के संगठन चुनाव हेतु उपरोक्त दोनो साथियों को जिला चुनाव अधिकारी (DRO) नियुक्त करने पर आदरणीय कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी,
आदरणीय श्री राहुल गांधी जी (सांसद) पूर्व अध्यक्ष: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी आदरणीय राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री के.सी. वेणुगोपाल जी (सासंद), केन्द्रीय चुनाव प्राधिकार कमेटी के चैयरमैन आदरणीय श्री मधुसूदन मिस्त्री जी (पूर्व सांसद), अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश आदरणीय श्रीमती प्रियंका गांधी जी, राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी उत्तर प्रदेश बड़े भाई श्री रोहित चौधरी जी एवं हमारे मार्गदर्शक, गुरु एवं प्रेरणा स्रोत आदरणीय डॉ० राम चन्द्र खूंटिया जी (पूर्व सांसद) पूर्व महासचिव: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी(प्रभारी तेलंगाना), प्रदेश चुनाव अधिकारी (PRO) जी के साथ समस्त शिर्ष नेतृत्व का ह्रदय से बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूँ।

इन दोनों साथियों के नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में उत्साह एवं हर्ष, नई ऊर्जा के साथ एक नए संचार एवं खुशी का माहौल उत्पन्न हो गया है।

*मुझे आशा ही नही विस्वाश है कि शिर्ष नेतृत्व के द्वारा दी गई इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को पूरी लगन, आस्था, मेहनत एवं अथक परिश्रम के साथ निभाने का पूरा प्रयास करेंगे।*

इनके साथ नियुक्त अन्य सभी DRO साथियों को भी ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाइयां।

*अमज़द हसन*
राष्ट्रीय समन्वयक: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी।
राष्ट्रीय संगठन सचिव: इंटक
सदस्य: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी।