औरैया29अप्रैल*प्रमुख मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी अजीतमल को प्रार्थना पत्र दिया गया।*
*अजीतमल।नवीन अजीतमल डिपो स्थापना जनजागरूकता अभियान,आज नवीन अजीतमल रोडवेज डिपो स्थापना की मांग, समस्त रोडवेज बसों का स्टापेज/कस्बे से संचालन व बस स्टेशन के आधुनिकीकरण/सौंदर्यीकरण सहित प्रमुख मांगो को लेकर उपजिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार को अजीतमल तहसील स्थित उनके कार्यालय में एक मांग पत्र दिया गया, और एक सैकड़ा ग्राम पंचायत और दो नगर पंचायतों के निवासियों को हो रही है समस्या आसपास के ग्रामीणों को नए रोडवेज के निर्माण से व्यापार करने में होगी आसानी। साथ ही नगर क्षेत्र की रोडवेज बसों को लेकर समस्त जनसमस्याओं को उनके समक्ष रखा गया । इस अवसर पर क्षेत्रीय लोग विशाल गुप्ता, स्वराज कठेरिया, अंशुल गुप्ता, प्रखर विश्नोई, मयंक सोनी, राजीव पोरवाल एडवोकेट इत्यादि लोग मौजूद रहे।

More Stories
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * त्यौहार एक , नाम अनेक, अलग-अलग राज्यों में किस नाम से मनाई जाती है मकर संक्रांति?..
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * भारतीय खाद्य निगम (FCI) // स्थापना दिवस। ..
बाँदा 14 जनवरी 26 * अन्तर्राज्यीय शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। ..