June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया29अगस्त*पीड़ित पत्रकार के परिवार को मिल रही संगीन मुकदमे में फंसाने की धमकियां*

औरैया29अगस्त*पीड़ित पत्रकार के परिवार को मिल रही संगीन मुकदमे में फंसाने की धमकियां*

औरैया29अगस्त*पीड़ित पत्रकार के परिवार को मिल रही संगीन मुकदमे में फंसाने की धमकियां*

पत्रकार के बेटे पर हुए कातिलाना हमले में अभी तक पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है हमलावर पत्रकार के बेटे के आंखों के सामने हुए प्राणघातक हमले का दृश्य हट नही पा रहा है, दर्द से करहाता चिल्लाता पीड़ित मनीष की वेदना बयां कर रही है कि हमलावरों ने बडी ही बेरहमी से घर के अंदर से खींचकर अधमरा कर गंदे नाले में फैंका था परिवारीजन भी उस भयावह दृश्य को भुला नही पा रहे है,कस्बे की जनता भी मनीष पर हुए कातिलाने हमले की घोर निन्दा कर रही है, नगर के प्रत्येक घर से आवाज आ रही है, कि हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी हो,उसके शरीर पर दिख रहे घांवो से साफ झलक रहा है, कि हमलावरों ने मौत के करीब पहुंचा दिया था,घटना के तुरंत बाद पुलिस भी पहुंच गई थी,थाना दिवियापुर की पुलिस ने तत्काल घायल को मेडिकल परीक्षण कराया था,मेडिकल के दौरान पीड़ित दर्द से कराह रहा था,डॉक्टरों द्वारा दर्द से चिल्ला रहे मनीष को दर्द के इंजेक्शन लगाने के बाद ही डॉक्टर चिकित्सीय मुआयना कर पाए थे। पीड़ित घायल की करुण वेदना से साफ झलक रहा था कि मनीष को मार मार कर वास्तव में अधमरा किया गया,उधर परिवारीजनों ने यह भी बताया कि अभियुक्त अपने बचाव में रूपये देकर एफिडेविट लोगो से लेकर पुलिस के सामने पेश कर रहे है। व पत्रकार ब्रजेश बाथम को डरा धमकाकर समझौता का प्रयास भी किया जा रहा है,और एस सी एस टी एक्ट व संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाने की भी कवायद की जा रही है, नगर की जनता ने उच्च अधिकारियों से पत्रकार परिवार को न्याय दिलाने की पुरजोर मांग की है,कस्बे की जनता का साफ कहना है, कि ब्रजेश बाथम ने सदैव अपनी पत्रकारिता जनमानस के कल्याण के लिए की है,इनका पूरा परिवार बहुत ही सीधा साधा है,पत्रकार परिवार को न्याय मिलना चाहिए,प्रदेश के तमाम सम्मानित पत्रकार संगठनों ने फोन के माध्यम से पीड़ित पत्रकार से हालचाल लिए है, नगर के प्रतिष्ठित जनता घायल मनीष को देखने भी जा रही है,वही हमलावर अपने बचाव में सारे दांव पेंच खेल रहे है,इस संबध में जांच कर रहे जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़ित पत्रकार के परिवार की पूरी सुरक्षा की जा रही है,पीड़ित परिवार के बयान भी दर्ज कर लिए गए है,पूरे परिवार से घटना संबधी जानकारी लेली गई है ।हमलावरों की तलाश जारी है,शीघ्र ही गिरफ्तारी होगी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.