October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया29अक्टूबर**चलों चलों हसेरन सौरिख जनपद कन्नौज में 30अकटूबर रविवार को

औरैया29अक्टूबर**चलों चलों हसेरन सौरिख जनपद कन्नौज में 30अकटूबर रविवार को

औरैया29अक्टूबर**चलों चलों हसेरन सौरिख जनपद कन्नौज में 30अकटूबर रविवार को

*चलों चलों हसेरन सौरिख जनपद कन्नौज में 30अकटूबर रविवार को प्रातः 10बजे से विमुक्त घुमंतू जनजाति महासभा उत्तर प्रदेश का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं शपथ समारोह कार्यक्रम*

कार्यकर्ता प्रशिक्षण एवं शपथ समारोह कार्यक्रम में अनिवार्य रुप से पहुंचे जो पदाधिकारियी एवं कार्यकर्ता दूर से आ रहे हैं ऐसे कार्यकर्ता 29अक्टूबर को शाम तक पहुंच सकते हैं ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था की गई है जिससे समय से भाग लें सकतें हैं
सभी पदाधिकारियी अपने साथ एक पासपोर्ट साइज का फोटो एवं एक डायरी भी साथ लाये जिससे महत्वपूर्ण बिंदुओं को लिखाये जा सकें कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण के माध्यम से नेतृत्व की क्षमता एवं अनुशासन की भावना जागृत करना सगठन को सशक्त एवं मजबूत करने के नियमों की जानकारी दिलाना सगठन के दुआरा अपने हक़ अधिकार मान सम्मान को प्राप्त करने की जानकारी देना सगठन के माध्यम से सरकार दुआरा चलाईं जा रहीं योजनाओं की जानकारी देना 5-आगामी लोक सभा चुनाव 2024 से पहले अपने अधिकार कैसे प्राप्त करें इस पर विषेश रणनीति पर चर्चा की जानकारी विशेष सूचना-सभी प्रदेश मंडल जिला ब्लॉक तहसील ग्राम पंचायत स्तर के समस्त पदाधिकारी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आवश्यक रूप से प्रतिभाग करें अपने जरूरी कारों को भी छोड़ कर इस कार्यक्रम में अवश्य शामिल हो यह बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसे गंभीरता से लें गिरीश चंद्र नायक
प्रदेश अध्यक्ष विमुक्त घुमंतू जनजाति महासभा उत्तर प्रदेश

Taza Khabar