July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया28सितम्बर*एक ऐसी बहू जो अपने पति सहित जेठ को जेल भिजवा कर बनी पूरे परिवार के लिए सर दर्द*

औरैया28सितम्बर*एक ऐसी बहू जो अपने पति सहित जेठ को जेल भिजवा कर बनी पूरे परिवार के लिए सर दर्द*

औरैया28सितम्बर*एक ऐसी बहू जो अपने पति सहित जेठ को जेल भिजवा कर बनी पूरे परिवार के लिए सर दर्द*

खबर उत्तरप्रदेश औरैया से है किसी न किसी समाज में या घर परिवार में अक्सर लड़ाई झगड़े देखने को मिल ही जाते हैं ऐसा ही एक परिवार मुस्लिम समाज के एक परिवार से निकल कर आया है जहां पर छोटे बेटे की बहू अपने पति व जेठ को गंदे आरोप लगाकर जेल भिजवाने का काम किया है जिस लड़ाकू बहू के चलते पूरा परिवार सदमें में जिंदगी जीने को हुआ मजबूर

एक ऐसा ही मामला थानाअयाना क्षेत्र के अंतर्गत बीजलपुर गांव से निकल कर आई है जहां पर पीड़ित परिवार शाह बीन बेगम पत्नी रहीशुल खान ने पुलिस अधीक्षक चारू निगम औरैया को एक प्रार्थना पत्र देकर अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है जिसमें शाहबीन बेगम नेअपनी ही देवरानी सलमा बेगम पत्नी अजहरुद्दीन पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसमें सलमा बेगम ने अपने पति अजहरूद्दीन व जेठ रहीशुल खान के ऊपर झूठे गंभीर आरोप लगाकर पुलिस को पकड़वा कर जेल भिजवा दिया था जिस के चलते पूरा परिवार दहशत में जिंदगी जीने को मजबूर है अब सलमा बेगम अपने पति अजहरुद्दीन जिठानी साइबीन बेगम जेठ रहीशुल खान ससुर शब्बीर खान सास रशीदन बेगम परिवार के बच्चों को दे रही है जान से मरवाने की धमकी पीड़ित परिवार ने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.