औरैया28सितम्बर*आवारा मवेशी से जिले के किसान व आमजन परेशान*
*औरैया।* आवारा मवेशी खासकर गोवंश स्वच्छंद रूप से सड़कों पर विचरण करते हैं , वही किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिसके चलते किसानों से लेकर आमजन तक परेशान हो रहे हैं। भले ही सरकार के द्वारा जिले में गौशालाएं बनवाए जाने का खूब ढिंढोरा पीटा जा रहा हैं, लेकिन अधिकांश आवारा जानवर किसानों की फसलों को खाते रौंदते व सड़कों पर स्वछंद विचरण कर रहे हैं। वही सड़कों पर आवारा पशुओं से टकराकर वाहन दुर्घटनाएं भी हो रहीं हैं। जनपद के विभिन्न कस्वों तथा ग्रामीणांचलों में आवारा पशुओं से आम जनमानस की भी मुश्किलें बढ़ी हैं।
तहसील औरैया क्षेत्र के जैतापुर ,जनेतपुर ,जलीलपुर , पन्हर , मुढ़ी , क्योंटरा , मढ़ापुर , शहवदिया , सुंदरी पुर , वरम्हूपुर , आनेपुर व खरका समेत दर्जनों गांवों में आवारा मवेशी स्वच्छंद विचरण करते हैं इसके साथ ही औरैया समेत विभिन्न कस्बों दिबियापुर , कंचौसी , सहायल , वेला , एरवाकटरा , बिधूना , अछल्दा , फफूंद , अजीतमल , बाबरपुर व आयाना आदि के अलावा ग्रामीणांचलों में आवारा मवेशी बहुतायत की संख्या में स्वच्छंद विचरण करते हैं जिससे कि राहगीरों को आने जाने में परेशानी हो रही है। स्वच्छंद मवेशी के विजुअल करने से माल दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। किसी भी समय सड़कों पर बड़ी दुर्घटनाएं होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा आवारा जानवर किसानों की हजारों रुपए की लागत और मेहनत से तैयार फसलें उजाड रहे हैं। जनपद की विभिन्न तत्वों तथा ग्रामीण अंचलों में भी गौशाला में बनी हुई है। इसके बावजूद आवारा मवेशी घूमते रहते हैं। प्रशासन इन गौशाला में आवारा मवेशी को नहीं पहुंचा रहा है। इसी के चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर मार्ग दुर्घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है।समस्या से पीड़ित किसानों व आम लोगों ने शासन व जिला प्रशासन से आवारा जानवरों को गौशालाओं में आश्रय दिलाए जाने की मांग की है। जिससे किसानों की फसलें बर्बादी से बच सकें , तथा मार्ग दुर्घटनाओं में कमी आ सके।
More Stories
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।
*दिल्ली07अगस्त25 – नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेसवार्ता*