औरैया28मार्च*युवक को तेहरवी भोज कार्यक्रम करना पड़ा भारी चचेरे भाई ने कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला।
औरैया : खबर यूपी के जनपद औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र से है यहां युवक को अपनी दादी का तेहरवी भोज कार्यक्रम करना पड़ा भारी चचेरे भाइयों ने कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला जेसीआई गंभीर चोट घायल अवस्था में परिजनों ने पुलिस की मदद से पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर जहां पर डॉक्टरों ने किया उपचार वही घायलावस्था में 30 वर्ष आशीष पुत्र कमलेश निवासी छोटा खानपुर की मां रामादेवी ने जानकारी देकर बताया अपनी सास की तेहरवी भोज कार्यक्रम को लेकर हुई थी कहासुनी जिसको लेकर चचेरे भाइयों ने किया था विरोध वही तेरहवीं भोज हो जाने के बाद आशीष पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया थाना पुलिस को दी गई सूचना जिस पर पुलिस के द्वारा युवक को चिकित्सीय परीक्षण के लिए लाया गया वहीं पुलिस के द्वारा मामले की जा रही जांच फफूंद थाना क्षेत्र के छोटा खानपुर गांव का मामला।
वाइट : मां रामादेवी
वाइट : भाई विकासरिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई
More Stories
कौशाम्बी29सितम्बर25*अझुवा हाईवे का कट बंद कर दिए जाने से दशहरा मेला की दिक्कत को देखते हुए अधिकारियों ने किया निरीक्षण*
नई दिल्ली29सितम्बर25*AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भारत-पाकिस्तान मैच से हुई कमाई पर बड़ा सवाल उठाया है।
नई दिल्ली29सितम्बर25*बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए 21 करोड़ रुपये के पुरस्कार राशि की घोषणा की है