January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया28मई*ढिकियापुर डेरा मे नालियो से हटाई गई गंदगी*

औरैया28मई*ढिकियापुर डेरा मे नालियो से हटाई गई गंदगी*

औरैया28मई*ढिकियापुर डेरा मे नालियो से हटाई गई गंदगी*

*एक माह पहले डीएम ने गांव मे भ्रमण कर सफाई के दिये थे आदेश*

*कंचौसी,औरैया।* महीनों से गंदगी मे रह रहे सहार ब्लॉक के ढिकियापुर ग्राम पंचायत के मजरा डेराजोगी व उससे जुडे मजरो मे शनिवार सुबह से ही ब्लाक सहार के पन्द्रह से अधिक सफाई कर्मचारी नालियो मे जमा कूड़ा करकट गंदा पानी हटाते दिखाई दिये, पिछले माह की 26 तारीख को डेरा के गरीबी के चलते दो किशोर लडकियो की ट्रेन से कट कर मौत के समय जिला , तहसील व ब्लाक के वरिष्ठ अधिकारियो के साथ दौरे पर आये डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने गांव भ्रमण के समय फैली गंदगी पर नाराजगी जताते हुए शीघ्र सफाई करने के आदेश ब्लाक अधिकारियो के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के लोगो को दिये थे, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद पंचायत में सफाई का काम शुरू हो सका। जबकि दो सफाई कर्मचारियो की गाव मे तैनाती है। वही बीडीओ सहार मुनीष सिंह ने बताया इसी तरह से सभी पंचायतो मे सफाई अभियान चलाया जाएगा।

Taza Khabar