औरैया28मई*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने की चुनाव की घोषणा*
*रुरुगंज,औरैया।* उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद औरैया के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह भदौरिया के द्वारा कोर कमेटी की बैठक में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ जनपद औरैया का चुनाव की घोषणा कर दी है, इन्होंने कहा कि 11 जून को होने वाले चुनाव में सभी को भाग लेने के लिए निर्देश दिये। चुनाव श्री सच्चिदानंद इंटर कॉलेज लहरापुर में संपन्न होगा, सभी लोगों से जिला मंत्री अखिलेश कुमार दीक्षित ने अनुरोध किया है। इकाई शाखा अध्यक्ष मंत्री सदस्य सभी लोग चुनाव में अपनी सहभागिता प्रदान करें।
चुनाव का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 12 बजे तक नामांकन, 12 बजे से नामांकन पत्र की जांच, साढ़े 12 बजे नाम वापसी,1 बजे से लेकर 4 बजे तक वोटिंग, जरूरत पड़ी तो शाम 5 बजे परिणाम एवं प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। साथियों आपसे अपेक्षा है ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी लोग श्री सच्चिदानंद इंटर कॉलेज लहरापुर औरैया में 11 जून को दिन शनिवार को एकत्रित हो जिससे सहीं समय पर चुनाव हो सके।

More Stories
बांदा13जनवरी26*पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के कथा को लेकर बांदा में तैयारी अंतिम रूप में।
मेरठ13जनवरी26*मेरठ सरधना के कपसाढ़ का मामला हुआ शांत, 48 घंटे में हत्या का खुलासा
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ