October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया28मई*आगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन चतुर्वेदी ने आगनवाड़ी केंद्र औतों में अंतरराष्ट्रीय माहवारी दिवस मनाया

औरैया28मई*आगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन चतुर्वेदी ने आगनवाड़ी केंद्र औतों में अंतरराष्ट्रीय माहवारी दिवस मनाया

औरैया28मई*आगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन चतुर्वेदी ने आगनवाड़ी केंद्र औतों में अंतरराष्ट्रीय माहवारी दिवस मनाया

[5/28, 11:11] SP Bajpai Dbpr: आज आगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन चतुर्वेदी ने आगनवाड़ी केंद्र औतों में किशोरी बालिकाओं के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय माहवारी दिवस मनाया । सभी बालिकाओं ने हाथ लाल करके यह प्रतीक दिया कि लाल अर्थात माहवारी का रंग लाल नही होंगे तो लाल कहा से होंगे । सैनिटेरी पैड हो इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि कपड़ा साफ न हो पाने से कई बीमारियां उत्पन्न होती है ।आगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन चतुर्वेदी ने कहा शर्म नही सम्मान है ये औरत की पहचान है ये । महिलाओं के लिए लाल रंग शुभ होता है क्योंकि महिला के मांग का सिंदूर लाल हाथ की चूड़ी लाल और पैर की माहवर लाल और माहवारी का रंग भी लाल होता है ।अतः हमें गर्व है की हम इस लाल रंग से नए जीवन को जन्म देते है । कार्यक्रम में सहायिका माधुरी अवस्थी सहित किशोरी बालिका वंशिका भूमि शैलजा मणि श्रष्टि आरती दीपा रूपम सुहानी गौरी ने प्रतिभाग किया।
[5/28, 11:14] SP Bajpai Dbpr: आयरन की गोली नींबू पानी से खिलाई और रोज एक खाने को बताया कैल्शियम की गोली भी रोज खाने को बताया

Taza Khabar