May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया28नवम्बर2022*संवेदना ग्रुप द्वारा ग्राम भरसेंन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन*

औरैया28नवम्बर2022*संवेदना ग्रुप द्वारा ग्राम भरसेंन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन*

औरैया28नवम्बर2022*संवेदना ग्रुप द्वारा ग्राम भरसेंन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन*

*700 से अधिक ग्राम वासियों ने उठाया लाभ*

संवेदना ग्रुप सेवा न्यास रजिo द्वारा प्रथम निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसे ग्राम भरसेंन में आयोजित किया गया। शिविर में जिले के कई प्रमुख चिकित्सकों ने सहभागिता की। संस्था द्वारा यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी। एवम निःशुल्क दबाओं का वितरण किया गया। निःशुल्क जांच की भी सुविधा उपलब्ध रही। शिविर का प्रारम्भ माँ काली का पूजन अर्चन करके प्रारम्भ किया गया । इसके पश्चात निःशुल्क रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हुए। जिसमें प्रमुख रूप से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एस एस एस परिहार, फिजिशियन डॉ शैलेन्द्र शुक्ल , फिजिशियन डॉ देवेंद्र कुशवाह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज चौरसिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सपना शुक्ला, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ ओमवीर सिंह, पशु रोग चिकित्सक डॉ प्रभन्जन शुक्ला, दंत रोग चिकित्सक डॉ मोहित गहोई, फ़ार्मसिस्ट श्री अनुज गुप्ता जी का योगदान रहा। शिविर का प्रारम्भ 11 बजे से हुआ जिसमें गाँव के बूढ़े – बुजर्गो के साथ – साथ महिलाओं, बच्चों ने विशेष रूप से लाभ उठाया । संवेदना ग्रुप की ओर से निःशुल्क जांचो का प्रबंध भी किया गया साथ ही निःशुल्क दबाओं का वितरण किया गया। लगभग 700 से भी अधिक ग्राम वाशियों ने निःशुल्क शिविर का लाभ उठाया। संस्था के संस्थापक डॉ सक्षम सेंगर एडवोकेट एवम अनुपम पोरवाल ने बताया की संस्था द्वारा निकट भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा। गौरतलब है कि संस्था द्वारा कई वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य किये जाते रहे हैं। संस्था का उद्देश्य यथार्थ रूप से जरूरतमंदों को मदद पहुंचना हैं। संरक्षक संजीव गुप्ता एवम अखिलेश पोरवाल ने बताया कि संवेदना ग्रुप नर सेवा ही नारायण सेवा के मंत्र पर कार्य करता है एवम निरंतर जन सहयोग प्रदान कर रहा है। शिविर के उपरांत पारम्परिक रूप से भोजन की व्यवस्था की गयी। इस आयोजन में प्रमुख रूप से हरमिन्दर सिंह सबरवाल, ज्ञान सक्सेना, बसंत गहोई, भीमसेन सक्सेना, नीरज सेंगर, गुरुमीत सिंह कालरा, नितिन गुप्ता, अमित यादव, सौरभ पोरवाल, छुन्ना मिश्रा, मोहित दुबे, के. के. कुशवाहा, प्रतिभान सिंह सेंगर, योगेंद्र सेंगर, गौरव, सौरभ भूषण शर्मा, अनूप गुप्ता, सोनल सेंगर, अंशुल सेंगर, दुर्गेश सेंगर,सौरभ गुर्जर,उत्तम सेंगर, वीर प्रताप, शिवम् सेंगर, अवनीश अवस्थी, पुष्पेंद्र भदौरिया, पवन सेंगर, रज्जन, गोलू पोरवाल , अनुज पाल आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author