औरैया28जून24*आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की गई जान*
*दिबियापुर,औरैया।* कस्बा क्षेत्र के गांव पुर्वा गोविन्द में शुक्रवार को तेज वारिस के साथ आकाशीय विजली गिरने से एकभैस की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार मनोज कुमार पुत्र मंगूलाल निवासी पुर्वा गोविन्द बिधूना कस्बे में मजदूरी करने गया था उसकी पत्नी सोनी देवी अपनी भैंस को चराने के लिए खेतो पर ले गई थी शुक्रवार को करीब चार बजे शाम को तेज वारिस केसाथ आकाशीय बिजली तड़पी जिससे वहाँ चर रही भैंस उसकी चपेट में आ गई जिसकी मौके पर मौत हो गई भैंस की मौत होने पर मनोज की पत्नी सोनी का रोरोकर बुरा हाल था क्योकि मनोज की आर्थिक स्थित कमजोर है मजदूरी कर और जानवर पालकर अपने जीवन यापन का ख़र्च चलाता है।

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*