January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया28जून24*आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत*

औरैया28जून24*आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत*

औरैया28जून24*आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत*

*फफूँद,औरैया।* थाना क्षेत्र निवासी एक महिला आज सुबह हुई बारिश को देखते हुए खेत से मूगफली की बोरी लेने गयी महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर मौत हो गयी।
थाना क्षेत्र के ग्राम माखनपुर निवासी किरन देवी पत्नी लक्ष्मीकांत जैसे ही सुबह सो कर उठी तो बारिश होते देख गाँव के पास ही मूंगफली खेत पर रखी थी तो बोरी उठाकर चलने लगी, तभी एक दम गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गयी। पडोस मे ही खेत पर काम कर रहे किसान सेऊपुर निवासी ने परिजनों को सूचना दी, जैसे ही परिजन पहुंचे सौ नम्वर पर सूचना दी और एम्बुलेंस के द्वारा सीएचसी ले जाया गया, जहाँ महिला को मृत घोषित कर दिया गया। थाना पुलिस ने शव का पंच नामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मृतिका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतिका अपने पीछे तीन बच्चे राज उम्र दस वर्ष जो कि विकलांग है, बेटी अनुष्का उम्र सात वर्ष व नैतिक उम्र चार वर्ष छोड़ गयी है।