औरैया28जनवरी2023*सफाई कर्मियों की मनमानी के चलते ग्रामीणों में आक्रोश
दीपक अवस्थी
विकासखंड अजीतमल की ग्राम पंचायत भूरेपुर कला में सफाई कर्मियों के मनमानी के चलते ग्रामीणों में आक्रोश सफाई कर्मी बीच रास्ते में लगा जाते कचरा जिससे निकलने में होती है परेशानी, ग्रामीणों की माने तो ग्राम प्रधान की नहीं सुनते सफाई कर्मी। या तो सफाई कर्मी सफाई करने नहीं आते और यदि आते तो अपनी मनमर्जी से सफाई करते जिससे ग्रामीण परेशान हो और उनसे विवाद करें, जिससे उनको मौका मिल सके कि ग्रामीण मुझे सफाई नहीं करने देते और ग्रामीणों को धमकी देते हुए भी नजर आए की sc-st, छेड़खानी लगा देंगे इत्यादि मुकदमों में फसा देंगे। ऐसा ही मामला दहियापुर पंचायत के पेगुपुर गांव का है, ग्राम प्रधान को ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि सफाई कर्मी का बदलाव किया जाए जिससे ग्राम पंचायत में सफाई हो सके।

More Stories
बाँदा28अक्टूबर25*खाद के लिए मची हाहाकार हजारों की तादाद में पहुंच रहे किसान
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।