October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया28जनवरी2023*सफाई कर्मियों की मनमानी के चलते ग्रामीणों में आक्रोश

औरैया28जनवरी2023*सफाई कर्मियों की मनमानी के चलते ग्रामीणों में आक्रोश

औरैया28जनवरी2023*सफाई कर्मियों की मनमानी के चलते ग्रामीणों में आक्रोश

दीपक अवस्थी

विकासखंड अजीतमल की ग्राम पंचायत भूरेपुर कला में सफाई कर्मियों के मनमानी के चलते ग्रामीणों में आक्रोश सफाई कर्मी बीच रास्ते में लगा जाते कचरा जिससे निकलने में होती है परेशानी, ग्रामीणों की माने तो ग्राम प्रधान की नहीं सुनते सफाई कर्मी। या तो सफाई कर्मी सफाई करने नहीं आते और यदि आते तो अपनी मनमर्जी से सफाई करते जिससे ग्रामीण परेशान हो और उनसे विवाद करें, जिससे उनको मौका मिल सके कि ग्रामीण मुझे सफाई नहीं करने देते और ग्रामीणों को धमकी देते हुए भी नजर आए की sc-st, छेड़खानी लगा देंगे इत्यादि मुकदमों में फसा देंगे। ऐसा ही मामला दहियापुर पंचायत के पेगुपुर गांव का है, ग्राम प्रधान को ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि सफाई कर्मी का बदलाव किया जाए जिससे ग्राम पंचायत में सफाई हो सके।