औरैया28जनवरी*अन्ना जानवर पकड़ने गए कर्मचारियों की उपद्रवियों ने की जमकर मारपीट
शासन के आदेश पर अन्ना जानवरों को धरपकड़ अभियान था चालू
फोटो समाचार पीड़ित कर्मचारी चोटों का निशान दिखाते हुए
आज समाचार सेवा
दिबियापुर औरैया शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर नगर पंचायत दिबियापुर के कर्मचारियों ने नगर में घूम रहे अन्ना जानवरों को पकड़ने का अभियान चलाया हुआ था नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने अन्ना जानवरों को पकड़कर गौशाला में बंद करने का बयान चलाया था ही की कुछ पालतू जानवर स्वामी गौशाला में आ गए और विरोध करने लगे कि हमारे गोवंश ओं को जबरन बंद कर लिया है इतने में ही उनके साथ आए उनके समर्थक भी वहां गाली गलौज करते हुए अचानक मारपीट कर दी जिससे नगर पंचायत के कुछ कर्मचारी घायल हो गए वही अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव ने बताया कि पीड़ित कर्मचारियों की शिकायत पर उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और पीड़ितों की तरफ से थाना दिबियापुर में शिकायत दे दी गई है वहीं पीड़ित रिंकू बाल्मीकि ने बताया कि दुर्गा नगर निवासी आकाश राजपूत पुत्र बृजेश राजपूत एवं अन्य आधा दर्जन लोगों ने मेरे साथ जमकर मारपीट की ।समाचार लिखे जाने तक थाना दिबियापुर में एफ आई आर दर्ज नहीं हुई थी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण