औरैया28अगस्त*अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की बैठक में लिए गए निर्णय*
*विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर शहर में शोभायात्रा निकाले जाने पर हुआ विचारविमर्श*
*मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने बैठक के दौरान दिए दिशा-निर्देश*
*औरैया।* अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की बैठक मोहल्ला नरायनपुर स्थित प्रधान डाकघर के समीप बड़े लाल शर्मा के आवास पर महासभा के महासचिव अवधेश शर्मा एवं जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा के संयोजकत्व में रविवार को संपन्न हुई, जिसमें आगामी 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर औरैया में भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा निकाले जाने को लेकर परस्पर विचारोंपरांत निर्णय लिये गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज वली विश्वकर्मा एवं विशिष्ट अतिथि बुंदेलखंड प्रभारी महेश विश्वकर्मा ने अपने वक्तव्य दिए। इसके अलावा विश्वकर्मा शोभायात्रा निकाले जाने को लेकर रणनीति तैयार की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उप निरीक्षक रामआसरे विश्वकर्मा एवं सफल संचालन सपा जिला महासचिव ओम प्रकाश ओझा ने किया।
स्थानीय मोहल्ला नरायनपुर चौराहा के समीप हुई बैठक के दौरान अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुख्य अतिथि सूरजवली विश्वकर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा हम सभी के पूजनीय आदिदेव हैं। मुख्य अतिथि ने विश्वकर्मा समाज जागृत करने का श्रेय पूर्व उच्च शिक्षा राज्यमंत्री राम आसरे विश्वकर्मा को को देते हुए कहा कि श्री विश्वकर्मा ने संपूर्ण भारतवर्ष में विश्वकर्मा समाज को जागृत करने का काम किया है, जिसे कभी नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। कहा कि आगामी 17 सितंबर 2022 को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर जनपद के शहर व कस्बों में विश्वकर्मा जयंती पूरी ताकत के साथ मलाई जाने के लिए आवाहन किया है। हम सभी को उनकी अपील पर ध्यान देते हुए कार्यक्रम को हर हालत में सफल बनाना है। इसके अलावा मुख्य अतिथि ने कहा कि हम सभी को अपने बच्चों के पठन-पाठन पर विशेष ध्यान देते हुए संस्कार युक्त शिक्षा दिलाने की महती आवश्यकता है, क्योंकि बगैर शिक्षा के आगे बढ़ना समाज के लिए असंभव है। इतिहास गवाह है कि शिक्षित लोग ही उन्नति के पथ पर आगे बढ़े हैं। इसी तरह से जनपद जालौन के जिलाध्यक्ष एवं बुंदेलखंड प्रभारी विशिष्ट अतिथि महेश विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं स्वजातीय बंधुओं को बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए अपनी ताकत दिखानी चाहिए। उन्होंने विश्वकर्मा जयंती मनाए जाने को लेकर विस्तृत रूपरेखा से अवगत कराया। बैठक में मौजूद लोगों ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाले जाने पर अपना समर्थन दिया। जिस पर सर्वसम्मति से शोभायात्रा निकालने पर मुहर लगा दी गई। बैठक को प्रमुख रूप से केके विश्वकर्मा, भानु शर्मा, एलआईसी अभिकर्ता राजेश शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, प्रबंधक राजेश शर्मा, आदि के अलावा अन्य लोगों ने संबोधित किया। बैठक के दौरान मैथिल शर्मा विश्वकर्मा संगठन के जिलाध्यक्ष नाथूराम शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, राज नारायण शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, अनिल कुमार ओझा, सुभाष चंद्र शर्मा, बृज मोहन लाल शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, सुबोध कुमार ओझा, हरगोविंद ओझा, प्रमोद कुमार शर्मा, रामप्रकाश शर्मा, हरीशंकर शर्मा, शशि कुमार ओझा, पवन ओझा, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, अमर चंद शर्मा, रामचंद्र शर्मा, महेश चंद्र शर्मा, श्रीकृष्ण ओझा व श्रीकृष्ण चंद शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षता कर रहे रामआसरे विश्वकर्मा आये हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
More Stories
रुड़की 09मई245*रोडवेज बस स्टैंड के पास हाई वोल्टेज ड्रामा,
पंजाब*09मई25*चंडीगढ़ पर हमला, पड़ोसी हरियाणा में हाई अलर्ट:*
नई दिल्ली 9 मई 2025*भारत का जवाब – ऑपरेशन सिंदूर*