[28/10, 6:37 PM] Ram Prakash Sharma: *पेंट्स की दुकानों पर पड़ रही महंगाई की मार*
*कलर व पेंट्स की कीमतों में 10 से 20 फीसदी तक का हुआ इजाफा*
*औरैया।* दीपावली को लेकर त्योहारी बाजार सज गए हैं। त्यौहार से पहले लोग घरों की रंगाई पुताई करने में व्यस्त हैं। जिसके चलते रंग व पेंट्स की दुकानों पर महंगाई के कारण पूरे दिन बहुत कम लोग खरीददारी करने आते हैं। पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि का असर पेंट्स की कीमतों पर पड़ा है। पेंट्स की कीमतों में करीब 10 से 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है।
शहर के लोग घरों की साज-सज्जा के लिए लोग तैयारियों में जुटे हैं। जिसके चलते बाजार में रंग व पेंट्स की दुकानों पर बढ़ी हुई महंगाई के कारण बहुत कम लोग दुकानों पर पहुंचते हैं। हालांकि दुकानदारों का कहना है डीजल व पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के चलते भाड़ा भी बढ़ गया है। पेंट्स की कीमतें बढ़ने व कोरोना का असर बाजार में दिख रहा है। बीते वर्षो की तुलना में पेंट्स की बिक्री में करीब 30 से 40 फीसदी गिरावट आई है। पेंट्स विक्रेता गौरव ने बताया कि 1800 रुपए बाला इमल्शन 1900 रुपए में बिक रहा है। जबकि 2000 वाला डिब्बा 2200 रुपए का हो गया है। गरीब तबके के लोग चूना से घर में सफेदी करते हैं। चूने के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। बाजार में चूना 12 रुपए किलो बिक रहा है। जबकि कुछ दुकानदार अभी 10 रुपए किलो बेच रहे हैं। इसी प्रकार 270 रुपए किलो वाला पेट्स 320 से 330 रुपए हो गया है। इसी के चलते दुकानों पर खरीदारों की संख्या अपेक्षाकृत बहुत ही कम है।
[28/10, 6:41 PM] Ram Prakash Sharma: *बिधूना कोतवाली बनी दलालों का अड्डा आम फरियादी परेशान*
*बिधूना,औरैया।* भले ही सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के साथ पारदर्शिता पूर्ण ढंग से प्रत्येक व्यक्ति को न्याय दिलाने के दावे किए जा रहे हैं लेकिन बिधूना कोतवाली इन दिनों दलालों का अड्डा बनी नजर आते है। दलालों का दबदबा बढ़ने से आम फरियादियों को बिना दलालों के न्याय मिलना मुश्किल हो रहा है।
इन दिनों बिधूना कोतवाली में अधिकांश समय तथाकथित दलाल कुर्सियों पर अक्सर जमें नजर आते हैं और अधिकांश पुलिस कर्मी इन दलालों के माध्यम से ही फरियादियों की शिकायत पर कार्रवाई करते दिखते हैं। जनचर्चा तो आम यह है कि चाहे जितना बड़ा नाजायज काम हो बस इन दलालों से मिलकर आसानी से नाजायज को जायज कर करने में देर नहीं लगती है। हालत यह है कि कोतवाली में भले लोग अपने जायज काम कराने के लिए भी जाने से हिचकते से देखे जाते हैं क्योंकि अधिकांश समय ऐसे दलाल जिन्हें समाज भी अच्छी दृष्टि नहीं देखता है। वह लोग ही कोतवाली की कुर्सियों पर जमे चाय नाश्ते का लुत्फ उठाते और पुलिसकर्मियों को तरह- तरह सिर्फ गुमराह कर अपना उल्लू सीधा करते देखे जाते हैं। चर्चा तो यह भी जोरों पर है कि कुछ तथाकथित पुलिसकर्मी इन दलालों के साथ विभिन्न स्थानों पर अक्सर दारू मुर्गे की दावतें उड़ानें में भी कोई परहेज नहीं करते हैं। बिधूना क्षेत्र में इस पुलिसिया छवि को बट्टा लगने से क्षेत्रीय बुद्धिजीवी काफी चिंतित हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर कोतवाल शशि भूषण मिश्रा ने उपरोक्त आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि किसी भी कीमत पर कोतवाली में दलालों का प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा यदि ऐसा मामला उनके संज्ञान में आया तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
[28/10, 6:59 PM] Ram Prakash Sharma: *नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक स्तर पर करेगा प्रतिभाओं की खोज*
*औरैया।* जनपद में नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह की श्रृंखला में युवाओं में प्रतिभाओं की खोज करेगा , जिसमें जनपद के ब्लॉक स्तर पर सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 15 नवंबर से 21 नवंबर तक ब्लॉक स्तर पर एवं 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक जिला स्तर पर किया जाएगा जो युवा पूर्व में इस प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं , वह पात्र नहीं है। इसी के साथ जिले स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्तर का प्रमाण पत्र दिया जाएगा अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र की लिंक पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
[28/10, 7:15 PM] Ram Prakash Sharma: *हत्या के मामले में गिरफ्तारी के लिए एसपी को दिया प्रार्थना पत्र*
*औरैया।* शहर के मोहल्ला पढीन दरवाजा निवासी एक व्यक्ति ने गुरुवार को मुख्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने अपने पुत्र के हत्यारोपी को गिरफ्तार किए जाने की गुहार लगाई है।
मोहल्ला पढीन दरवाजा औरैया निवासी देशराज पुत्र दुजू प्रसाद ने गुरुवार को मुख्यालय पहुंचकर एसपी अभिषेक वर्मा को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि गत 4 नवंबर 2020 कि सुबह करीब 10 बजे उसका पुत्र विनय प्रताप दोहरे रोज की तरह निजी काम से गया था। 5 नवंबर 2020 को प्रार्थी ने अपने पुत्र के लापता होने की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस द्वारा लोकेशन ट्रेस करने पर उसके पुत्र की हत्या अरविंद कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम गोहन थाना गोहना जनपद जालौन द्वारा उसके पुत्र विनायक प्रताप की हत्या करना पाया गया। उक्त घटना के संबंध में पुलिस द्वारा अभी तक सख्त कार्रवाई नहीं की गई। जबकि आरोपित अरविंद कुमार गुप्ता अभी तक फरार है। प्रार्थी को पुलिस द्वारा अभी तक कोई न्याय नहीं मिला है। प्रार्थी को डर है कि अभियुक्त प्रार्थी पर अथवा उसके परिजनों के साथ कोई अप्रिय घटना घटित कर सकता है। पीड़ित ने आरोपित को गिरफ्तार किए जाने तथा उसके परिवार की जान-माल की सुरक्षा किए जाने की गुहार लगाई है।
[28/10, 7:28 PM] Ram Prakash Sharma: *नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक स्तर पर करेगा प्रतिभाओं की खोज*
*औरैया।* जनपद में नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह की श्रृंखला में युवाओं में प्रतिभाओं की खोज करेगा , जिसमें जनपद के ब्लॉक स्तर पर सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 15 नवंबर से 21 नवंबर तक ब्लॉक स्तर पर एवं 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक जिला स्तर पर किया जाएगा जो युवा पूर्व में इस प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं , वह पात्र नहीं है। इसी के साथ जिले स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्तर का प्रमाण पत्र दिया जाएगा अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र की लिंक पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
[28/10, 7:28 PM] Ram Prakash Sharma: *हत्या के मामले में गिरफ्तारी के लिए एसपी को दिया प्रार्थना पत्र*
*औरैया।* शहर के मोहल्ला पढीन दरवाजा निवासी एक व्यक्ति ने गुरुवार को मुख्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने अपने पुत्र के हत्यारोपी को गिरफ्तार किए जाने की गुहार लगाई है।
मोहल्ला पढीन दरवाजा औरैया निवासी देशराज पुत्र दुजू प्रसाद ने गुरुवार को मुख्यालय पहुंचकर एसपी अभिषेक वर्मा को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि गत 4 नवंबर 2020 कि सुबह करीब 10 बजे उसका पुत्र विनय प्रताप दोहरे रोज की तरह निजी काम से गया था। 5 नवंबर 2020 को प्रार्थी ने अपने पुत्र के लापता होने की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस द्वारा लोकेशन ट्रेस करने पर उसके पुत्र की हत्या अरविंद कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम गोहन थाना गोहना जनपद जालौन द्वारा उसके पुत्र विनायक प्रताप की हत्या करना पाया गया। उक्त घटना के संबंध में पुलिस द्वारा अभी तक सख्त कार्रवाई नहीं की गई। जबकि आरोपित अरविंद कुमार गुप्ता अभी तक फरार है। प्रार्थी को पुलिस द्वारा अभी तक कोई न्याय नहीं मिला है। प्रार्थी को डर है कि अभियुक्त प्रार्थी पर अथवा उसके परिजनों के साथ कोई अप्रिय घटना घटित कर सकता है। पीड़ित ने आरोपित को गिरफ्तार किए जाने तथा उसके परिवार की जान-माल की सुरक्षा किए जाने की गुहार लगाई है।
[28/10, 7:28 PM] Ram Prakash Sharma: *सवा लाख दीप जलाने का चंबल परिवार का संकल्प*
*औरैया।* चंबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित पंचनद दीप पर्व के दूसरे संस्करण का पोस्टर जारी कर दिया गया। विश्व मानचित्र पर अद्भुत अनूठे और धार्मिक तथा ऐतिहासिक स्थल पांच नदियों के संगम ‘पंचनद धाम’ महा कालेश्वर के नजदीक यमुना, चंबल, सिंध, पहुज़ और क्वांरी नदियों के संगम पर इस द्वितीय महादीप पर्व को ऐतिहासिक बनाने के लिए समस्त क्षेत्रवासियों से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील करते हुए समिति से जुड़े चंबल परिवार के पदाधिकारियों ने पोस्टर विमोचन के बाद रूपरेखा तैयार की।
बताते चलें कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी दीपावली की पूर्व संध्या तीन नवम्बर को दिन में तीन बजे से शुरू होने वाले महादीप पर्व के लिए चकर नगर ब्लाॅक के बीहड़ी गाँवों में सघन जनसंपर्क चलाया जा रहा है। इटावा, औरैया और जालौन जनपद की नागरिकों की अलग-अलग टीमें बनाई जा रही है जो अपने-अपने जनपदों के पचनद तट को रोशन करेंगे। इस महादीप पर्व को सफल बनाने हेतु चंबल परिवार ने पचनद धाम से जुड़े नजदीकी ग्रामों में सघन दौरा कर लोगों को इसके लिए सघन जनसंपर्क कर व्यक्तिगत संपर्क किया गया है। महादीप पर्व के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया जाएगा। बीते कई वर्षों से चंबल फाउंडेशन पंचनद को विश्व मानचित्र पर अंकित करने के लिए मुहिम चला रहा है। इस पोस्टर रिलीज आयोजन के दौरान चंबल परिवार से जुड़े बापू सुहेल सिंह परिहार, शाह आलम, वीरेंद्र सिंह सेंगर, फूल सिंह, उपेंद्र परिहार, इंद्रभान, जीतू आदि उपस्थित रहे।
[28/10, 7:30 PM] Ram Prakash Sharma: *दिबियापुर में दिवाली मेला कल से, तैयारियां तेज*
*नामी ब्रांड के होंगे स्टाल, मनोरंजन के साधन भी शामिल किए गए*
*30 अक्टूबर को जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा करेंगे उद्घाटन*
*दिबियापुर,औरैया।* औद्योगिक नगर दिबियापुर में जिले के पहले ट्रेड फेयर के रूप में लग रहे दिबियापुर दिवाली मेला को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। मेला स्थल नारायणी मंडपम को आकर्षक ढंग से सजाया संवारा जा रहा है। सवा सौ से अधिक स्टॉल्स व्यापारियों और विभिन्न कंपनियों द्वारा बुक कराए जा चुके हैं। 3 नवंबर धनतेरस तक चलने वाले इस मेले का शुभारंभ शनिवार को जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा करेंगे।
दिबियापुर दिवाली मेले के आयोजक समाजसेवी राघव मिश्र ने बताया कि पहली बार आयोजित हो रहे इस ट्रेड फेयर को लेकर व्यापारियों और विभिन्न ब्रांडों से जुड़ी कंपनियों में उत्साह है। यही वजह है कि बहुत ही थोड़े समय में सवा सौ से अधिक स्टॉल्स मेले के लिए बुक किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले लोगों के लिए जहां मनोरंजन के संसाधन उपलब्ध होंगे वहीं घर गृहस्ती व दैनिक उपयोग से जुड़े हुए ब्रांडेड प्रोडक्ट्स, फर्नीचर, बाइक्स, इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक्स की विशाल रेंज भी उपलब्ध होगी। फूड कोर्ट में देसी विदेशी खानपान की सुविधा होगी तो बच्चों के लिए विशेष झूलों का इंतजाम किया गया है। पूरे मेला परिसर को एक सैकड़ा से अधिक सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षाकर्मियों के जरिए सुरक्षित किया गया है। उन्होंने शनिवार से शुरू होने वाले ट्रेड फेयर में व्यापारियों आम नागरिकों से बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील की है।
[28/10, 7:45 PM] SP Bajpai Dbpr: *दौलतपुर में बुखार का प्रकोप जारी, सैकड़ों पस्त*
*फफूंद (औरैया)। डेंगू और वायरल फीवर का प्रकोप ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहा है। फफूंद क्षेत्र के खोयला के बाद दौलतपुर में बुखार ने कहर शुरू है। गांव की आधी आबादी के लोग बुखार की चपेट में हैं। गांव में स्वास्थ्य टीम के न पहुंचने से बीमार मरीजों ने स्थानीय चिकित्सकों से घर पर ही इलाज करा रहें*
*भाग्यनगर नगर ब्लाक के दौलतपुर गांव में सैकड़ों लोग बुखार की चपेट में है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक चारपाई पर पड़े कराह रहे हैं। इनमें से कई लोग डेंगू होने व हालत गंभीर होने पर निजी अस्पतालों में इलाज करा रहें*
*वहीं चंद्रकली, मंजू, छवि, हाकिम सिंह, लाखन सिंह, सुनीता देवी, प्रिया, शिल्पी, पिंकी, किशना देवी, ममता, राजकुमार, संतोष, किरन, रितिक, नेहा, अजय समेत आधा सैकड़ा लोग कई दिनों से बुखार से पड़े कराह रहे हैं। गांव में बीमारी फैले होने की जानकारी कई बार स्वास्थ्य विभाग को दी गई, लेकिन टीम नहीं पहुंची। जिससे परेशान होकर स्थानीय चिकित्सकों से घरों पर ही इलाज कराना मजबूरी है।*
*गंदगी और जलभराव बनी बीमारी का कारण*
*दौलतपुर गांव में चारों ओर गंदगी फैली है। इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में न तो सफाई होती है और न फागिंग कराई गई है। जबकि बीमारी फैले होने की जानकारी ग्राम प्रधान व ब्लाक के अधिकारियों को भी है। वहीं ग्राम प्रधान सीता देवी ने बताया कि गांव में सफाई कर्मी ही नहीं है। तमाम बार ब्लाक के अधिकारियों से गांव में सफाई कर्मी तैनात किए जाने की मांग की जा चुकी है।*
[28/10, 7:58 PM] Ram Prakash Sharma: *मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्र/ छात्राओं को किया जागरूक*
*औरैया।* नगर के बुद्धमति इंटर कॉलेज में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्र छात्राओं को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया गया। स्वीप कोर कमेटी के सदस्य सुरेश मिश्रा ने छात्र छात्राओं से उनकी उम्र पूंछते हुए उनके वोट के बारे में पूंछा। गोहना की कुमारी सोनम सहित कई बच्चों ने बताया कि उनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है किंतु अभी तक वोट नहीं बना है। ऐसे छात्र, छात्राओं को आगामी 7, 13, 21 व 28 नवम्बर 2021 को अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट बनवाने की अपील की। बच्चों ने कहा कि वह स्वयं और अपने अभिभावकों से उक्त तिथियों पर बूथों पर पहुंचकर मतदाता सूची का अवलोकन और छूटे हुए परिवार के सदस्यों का वोट बनवाने के लिए कहेंगे। इस अवसर पर कोर कमेटी के सदस्य अपर जिला सूचनाधिकारी अनिल कुमार, प्रधानाचार्य उमाकांत दीक्षित, दीपू गुप्ता सहित विद्यालय के शिक्षक और छात्र- छात्राएं उपस्थित रहें।
[28/10, 7:58 PM] Ram Prakash Sharma: *पीआरवी ने रात्रि में पंचर जुड़वाकर दम्पति परिवार को किया रवाना*
*औरैया।* गुरुवार को जनपद औरैया की पीआरवी 2636 अपने प्वाइंट एनएच टू मिहौली पर खड़ी थी, तभी मो० इरशाद पुत्र दिलशेरा नि0 रावतपुर थाना कल्याणपुर कानपुर ने पीआरवी को फोन कर बताया कि खुर्जा बुलंदशहर से कानपुर जाते समय रात्रि करीब साढे 12 बजे औरैया हाईवे पर सूनसान जगह पर गाड़ी पंचर हो गई है , साथ में बच्चे व महिलाएं भी है । पीआरवी 2636 के कमांडर दिनेश रावत, सबकमांडर का० सतेन्द्र सविता, पायलट हेo काo विनोद कुमार ने तुरंत मौके पर पहुंच कर गाड़ी का पंचर सही करवाकर उक्त को गंतव्य के लिए रवाना किया ।उक्त लोगो ने यूपी पुलिस और यूपी 112 की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
[28/10, 7:58 PM] Ram Prakash Sharma: *चोरों ने घर में कमरे का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों के जेवर किये पार*
*सहायल,औरैया।* थाना क्षेत्र के सहायल ग्राम पंचायत के गांव मानधवन में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर में कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखी अलमारी से नकदी सहित लाखों का जेवर किया पार।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शुरू की जांच।
थाना क्षेत्र के सहायल ग्राम पंचायत के गांव मानधवन निवासी सुरेश पांडेय के घर बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने लाखों का माल चोरी कर लिया।सुरेश पांडेय ने बताया कि मैं घर में ही एक किराने की दुकान किए हुए हूं वहीं बाहर कमरे में मैं और मेरी पत्नी राधारानी सो रहे थे।मेरे दो लड़के है जो कि गुड़गांव में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं घर पर हम दोनो ही रहते है जब हम लोग सुबह उठे तो देखा कमरे का ताला टूटा पड़ा है जब कमरे के अंदर जाकर देखा तो अलमारी भी खुली पड़ी थी और समान बिखरा पड़ा था।जब अलमारी में रखा जेवर देखा तो गायब था जिसमे एक जंजीर,झुमकी,मंगलसूत्र और 3200 रुपए चोरी जो गए।बताया कि रात में लगभग 9 बजे एक बाहरी लड़का कुछ सामान लेने आया था।मानधवन गांव में पहले भी कई चोरियां हो चुकी लेकिन अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा थाना पुलिस नही कर पाई।वहीं ग्रामीणों ने पुलिस की रात्रि गस्त पर भी सवाल उठाए।
[28/10, 9:36 PM] SP Bajpai Dbpr: *दबंग बाबा सड़कों पर फैलवा रहा हैअतिक्रमण*
मुख्य तिराहे पर दुकानदारो ने लगा रखी है दुकाने जिससे बढ़ रहा जाम, लोग परेशान
फफूंद (औरैया)
फफूंद नगर में सड़कों पर अतिक्रमण का जाल फैल रहा है। इसके चलते वाहन चालकों सहित पैदल चलने वालों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है। प्रशासन की सख्ती के बाद भी अतिक्रमण की समस्या बढ़ती जा रही है। नगर के मुख्य मार्गों सहित बाजार में अतिक्रमण फैला हुआ है।
नगर में प्रमुख मार्गों से लेकर बाजारों में सड़कें एकदम संकरी नजर आती है। इनके संकरी नजर आने का कारण सड़कों पर बढ़ता अतिक्रमण है। अतिक्रमण की गिरफ्त में ख्यालीदास तिराहा, टाकीज रोड,पाता रोड सहित बाबरपुर रोड भी शामिल है। जब कि प्रशासन भी समय-समय पर दुकानदारों को हिदायत देता रहता है। इसके बावजूद भी दबंग दुकानदार नहीं मान रहे हैं।इन लोगों पर अंकुश लगाना बहुत जरुरी हो गया है जिससे आम आदमी को राहत मिल सके।
यहां नगर फफूंद मे दुकानों के आगे भारी मात्रा में सामान रखा रहता है। इससे दुकानों के आगे पैदल चलने के लिए बनी पगडंडी भी एकदम गायब हो गईं है। अतिक्रमण की पहुंच मैन रोड तक हो रही है। इससे पैदल चलने वाले राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह अतिक्रमण का फैलता जाल नगर फफूंद में जाम के झाम को भी बढ़ावा देता है। हालांकि समय-समय पर प्रशासन स्तर से कार्रवाई की जाती है, लेकिन हर बार नतीजा एकदम सिफर ही रहता है। दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया जाता है। फिर भी दुकानदार अतिक्रमण करने से बाज नहीं आते हैं। इससे राहगीरों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं।रही बात आँटो बालो की वह भी बीच रोड पर सवारियां भरते नजर आते है।जिससें अकसर रोड पर जाम लगता हैं।
सबसे ज्यादा हालात ख्याली दास तिराहा के है यहां तो मंदिर के महंत ने अपनी दंबगई के बल पर मंदिर के बाहर बाँस बल्ली लगवा कर दुकाने लगवा रखी है।कोई भी अगर कुछ महंत से बोले तो लड़ने लगता है तथा जिला प्रशासन से माँग है कि अतिक्रमण की समस्या का निदान किया जाए जिससे राहगीरों व चार पहिया वाहन को निकलने मे कोई समस्या ना हो।
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें