October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया28अक्टूबर*चोरों ने घर मे घुसकर नगदी सहित लाखो रुपये के जेवरात किये चोरी-पुलिस जांच में जुटी*

औरैया28अक्टूबर*चोरों ने घर मे घुसकर नगदी सहित लाखो रुपये के जेवरात किये चोरी-पुलिस जांच में जुटी*

औरैया28अक्टूबर*चोरों ने घर मे घुसकर नगदी सहित लाखो रुपये के जेवरात किये चोरी-पुलिस जांच में जुटी*

*फफूंद ,औरैया।* थाना क्षेत्र के गांव लडैयापुर में चोरों ने घर मे घुसकर दो सेफा का ताला तोड़कर उसमे रखी नगदी सहित लाखो रुपये के जेवरात पार कर दिए। गृह स्वामिनी के जागने पर घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल की। थाना क्षेत्र के गांव लडैयापुर निवासी योगेंद्र सिह पुत्र मुकेश सिह ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि गुरुवार को में अपनी बहन के यहां टीका करवाने गये हुये थे। घर पर पिता मुकेश सिह, माँ गुड्डी देवी, पत्नी स्नेहा व छोटी बहन पूनम घर पर थी। खाना खाकर सभी लोग बहार बाले कमरे में सो गये तथा पिता जी घर के पिछे पड़ी तीन में सो गये। रात्रि में आज्ञात चोर घर मे घुस आये और कमरे की कुंडी खोलकर उसमे रखी सेफ का ताला तोड़कर सोने के जेवर 4 चूड़ी, 4 अंगूठी,1 चैन, हार, कॉलर, झाले, व बहन के कानों के टॉप्स व 2 अंगूठी 2500 रुपये तथा पत्नी के 45000 हजार रुपये तथा दूसरी अलमारी में 1 लाख 80 हजार रुपये, जमीन के बैनामा की कॉपी एवम अन्य सामान लेकर भाग गये। रात्रि लगभग 2:50 बजे माँ गुड्डी देवी को जब आहट लगी तो उन्होंने अंदर जाकर देखा तो कमरा खुला था सेफ के दरवाजे भी खुले थे तथा उसमे रखा जेवरात व रुपये भी गायब थे। उन्होंने जब चिल्लाया तो घर के लोग व आसपास के लोग भी आगये और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इस सम्बंध में अपराध निरीक्षक राजपाल सिह ने बताया कि जांच की जारही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।

Taza Khabar