औरैया28अक्टूबर*कृषि राज्यमंत्री ने दिवाली महोत्सव मेले का फीता काटकर किया शुभारंभ*
*क्रासर-दीपावली महोत्सव में लगे स्टालों का भी अवलोकन किया*
*औरैया।* 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक चलने वाला जिले के दीपावली महोत्सव मेले का उद्घाटन उप्र सरकार के कृषि राज्यमन्त्री लाखन सिंह राजपूत ने राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि मुकुट सिंह शाक्य, जिलधिकारी औरैया सुनील कुमार वर्मा ,अपर जिलधिकारी रेखा एस चौहान जिला कार्यकम अधिकारी शरद अवस्थी ,नगर पालिका औरैया ईओ बलबीर सिंह ,भाजपा जिलाउपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता,अवधेष शुक्ला क्षेत्रीयमंत्री किसान मोर्चा की उपस्थिति में फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया । वही मेले में छात्रों द्वारा तरह तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। दिवाली महोत्सव मेले में तरह-तरह की दुकानें सजाकर व्यापारियों ने प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।हर वर्ष की तरह इस साल श्रीराम भगवान के पूजन के बाद मेले का उद्घाटन हुआ और मेले की शुरुआत करते हुए नगर स्थित नुमाइश मैदान में एक छत के नीचे हर तरह का सामान मिलने का वादा करते हुए प्रशासन ने मेले की शुरुआत कराई। वही राज्यमन्त्री द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र में नियुक्त कार्यकत्रियों को सम्मान देते हुए मोबाइल फोन भी वितरित किये । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ,कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने बताया कि हर बार योगी सरकार दीपावली के महोत्सव पर अयोध्या में तरह-तरह का कार्यक्रम आयोजित करती है वही औरैया जनपद में भी इसी क्रम के चलते इस साल मेले का आयोजन किया गया है और प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि इस दीपावली महोत्सव मेले का आम जनता बहुत लुफ्त उठाएगी । इससे पूर्व दीपावली महोत्सव के आयोजक नगर पालिका औरैया के ईओ बलवीर सिंह ने कृषिराज्यमंत्री सहित अतिथियों को भगवान श्री राम की प्रतिमा भेटकर व मालार्पण कर किया ।उधर एसडीएम औरैया रमेश यादव ने बताया कि त्योहारी सीजन में गरीब दुकानदारों के लिए प्रशासन ने मदद की योजना बनाई है। शहर में पटरियों पर बैठकर दुकानदारी करने वाले छोटे दुकानदारों, रेहड़ी और ठेलिया वालों को 10 दिन तक पुराने नुमाइश मैदान में फ्री में दुकानें एलॉट की जाएंगी। ऐसे में शहर में घूम घूमकर मोमबत्ती, अगरबत्ती, इलेक्ट्रिक झालर, फल, सर्दियों के कपड़े आदि समान बेचकर परिवार का जीवन यापन करने वाले व्यापारियों को पुराना नुमाइश मैदान में अपनी दुकानें रिजर्व करा लेने की अपील की है।
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें