October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ27सितम्बर*जिला सह0 आयुक्त/निबन्धक औरैया लिप्त है घोर भ्रष्टाचार एवम रिश्वत खोरी में।

लखनऊ27सितम्बर*जिला सह0 आयुक्त/निबन्धक औरैया लिप्त है घोर भ्रष्टाचार एवम रिश्वत खोरी में।

लखनऊ27सितम्बर*जिला सह0 आयुक्त/निबन्धक औरैया लिप्त है घोर भ्रष्टाचार एवम रिश्वत खोरी में।

बिधूना-औरैया/पैक्स सचिव वेलफेयर सोसायटी उ0प्र0 अंतर्गत औरैया जनपद के जिलाध्यक्ष श्री आशेष कुमार गुप्ता ने–

1-आयुक्त/निबन्धक सह0 समितियां उ0प्र0 शासन लखनऊ ,2-सहकारिता मंत्री उ0प्र0 शासन लखनऊ 3-मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन लखनऊ 4-केंद्रीय गृहमंत्री/सहकारिता मंत्री भारत सरकार 5-निबन्धक प्रशासन लखनऊ —

को दिए एक शिकायती पत्र में अवगत कराया कि जनपद औरैया में तैनात सहा0 आयुक्त/निबन्धक श्री कमलाकांत मिश्रा लगभग 3 वर्षो से कार्यरत अपनी पकड़ बना रखी है।

1-सहकारी संघ मिहौली एवम औरैया की जमा एफडी तुड़वाकर वेतन दिलाने में 200000/-(दो लाख रुपये) रिश्वत ली।

2-साधन सहकारी समिति निगड़ा में सहयोगी/चौकीदार की नियुक्ति के अनुमोदन में 60000/-(साठ हजार रुपए)की रिश्वत ली

3-साधन सहकारी समिति केंद्र बहादुरपुर, दौलतपुर, चन्दनापुर,दयालपुर व पंहर के धान खरीद केंद्रों से अभिलेख उठा ले गए और एफआईआर दर्ज के नाम पर 50-50हजार रुपए रिश्वत बसूले।

साधन सहकारी समिति बमुरीपुर के सचिव प्रवीण कुमार के खिलाफ अपने ही व्यक्ति से शिकायत दर्ज करवाकर रफा दफा करने के लिए 40 हजार रुपए लिए।

जिलाध्यक्ष श्री आशेष कुमार गुप्ता ने बताया कि  ये श्रीमान जी रिश्वत लेने में बहुत ही माहिर है और भी कई ऐसे मामले है जिससे समितियों के सचिव आये दिन इनसे परेशान रहते है।

बिधूना से अंकित कुमार की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक

Taza Khabar