October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया27मई*पावर ग्रिड कारपोरेशन ने चलाया स्वच्छता पखवाड़ा*

औरैया27मई*पावर ग्रिड कारपोरेशन ने चलाया स्वच्छता पखवाड़ा*

औरैया27मई*पावर ग्रिड कारपोरेशन ने चलाया स्वच्छता पखवाड़ा*

*औरैया।* उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड भारत सरकार का महारत्न उद्यम स्वच्छता पखवाड़ा 16 मई से 31 मई तक मना रहा हैं। इस अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को स्वच्छ भारत समृद्ध भारत को लक्ष्य बनाकर पावर ग्रिड के अधिकारियों ने दिबियापुर थाने जाकर थानाध्यक्ष शशि भूषण मिश्र को हैंडबैग, डस्टबिन , सैनिटाइजर व मास्क आदि को सौंपा, और सभी एसआई व हमराही को भी हैंड बैग व सैनेटाइजर , साबुन दिया। इस अभियान के अंतर्गत शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एवं पॉलीथिन का प्रयोग रोकने के लिए डस्टविन का प्रयोग करें। शहर के विभिन्न स्थानों चौराहा सब्जी मंडी रेलवे में के अलावा शुक्रवार को सभी स्थानों पर कार्यक्रम को किया। पावर ग्रिड कार्यालय के उप महाप्रबंधक प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह, भगवानदास, अभिषेक पांडे, सोनू प्रसाद सिंह सिकरवार व विकास कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। पावर ग्रिड में विद्युत पारेषण महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Taza Khabar