October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया27फरवरी*अपराधियों के खौफ से पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार*

औरैया27फरवरी*अपराधियों के खौफ से पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार*

औरैया27फरवरी*अपराधियों के खौफ से पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार*

औरैया जनपद के अजीतमल थाना अंतर्गत ग्राम दलेलनगर निवासी सकीना पत्नी इकबाल ने वताया है कि दिनांक 25/02/2023 समय रात्रि करीब 09:00 बजे मेरा पुत्र अपने घर के सामने खड़ा था तभी बिपक्षीगण जमाल, कमाल पुत्रगढ़ कलाम एवं कलाम पुत्र छोटे,नगमा पुत्री कलाम, सीनम पत्नी जमाल, कल्लो बसीम काना जो कि गोवध लूट आदि के अपराधिक किस्म के व्यक्ति है जोकि क्षेत्रीय पुलिस से मिलीभगत साँठगांठ से कोई कार्यवाही नहीं करते है, जबकि उपरोक्त बिपक्षीगणों कई संगीन धरायें में बांछित है, उक्त बिपक्षीगणों ने प्रार्थिनी के अनवार पुत्र इकबाल पर धारदार हथियार से जान लेवा हमला कर दिया घटना के दौरान बीच बचाव में अमन पुत्र डब्बू छोटे पुत्र हनीफ एवं सीमा पत्नी रहीस के साथ भी मारपीट की घटना से भयभीत होकर अमन एवं छोटे दोनों लोग कहीं दुपक गये है, उक्त बिपक्षीगण जिन्हें जान से मारने एवं क्षेत्रीय पुलिस की साँठगांठ से झूठे मुकदमे में फसाने का प्रयास कर रहे है, घटना में पीड़ित की तहसीर बदलकर थाना कोतवाली अजीतमल में दर्ज एनसीआर 0059/2023 धारा 323 एवं 504 में नाम दर्ज है बिपक्षीगणों के बिरुद्ध एनसीआर दर्ज की गई है,