औरैया27जून*नवागंतुक आईपीएस ने किया पैदल गस्त*
*औरैया।* सोमवार 27 जून 2022 को नवागत पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम द्वारा कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त व प्रभावशील बनाये रखने के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली औरैया क्षेत्र के मुख्य चौराहों, बाजार, बस स्टेशन तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए लोगों से वार्ता की गई , तथा उनसे शान्ति-सौहार्द एवं आपसी भाई चारे के साथ शांति व कानून व्यवस्था को बनाये रखने की अपील की गई। श्रीमती निगम द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली औरैया को कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। पैदल गस्त में क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ यादव व थाना प्रभारी कोतवाली औरैया सहित अन्य अधि0 /कर्म0गण मौके पर उपस्थित रहें।

More Stories
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न