औरैया26मई*लेखपाल पुलिस ने सरकारी जमीन से तीन दिन के भीतर कब्जा छोडऩे की दी हिदायत नहीं तो चलेगा बुलडोजर।।
बिधूना /औरैया जिलाधिकारी औरैया एव उपजिलाधिकारी बिधूना के निर्देश पर लेखपाल Dharmendra एव पुलिस चौकी प्रभारी रूरूगज तनमय फोर्स के साथ गांव पचायत बरूआ एव बराहार की ऊदनकपुर मै एक सरकारी तालाब पर कब्जा हटाने की हिदायत दी इसी तरह इसी पचायत की मजरा लोधियान मै शमसान घाट पर अवैध कब्जा को तुरंत हटाने के लिए कहा जिस पर लोग कब्जा तुरंत हटाने लगे ।तथा यहाँ पर भी तीन दिन का समय दिया गया उसके बाद सोहनी मै भी सरकारी जमीन पर कब्जा किये वीरेंद्र कुमार s रामचन्द्र जाटव अरविंद कुमार सुरेन्द्र कुमार पिताजी नाम रामचन्द्र से तुरंत कब्जा हटाने की हिदायत दी और कहा कि पानी की टकी बनने दे ।रोके नहीं तीन दिन में अगर यहां से कब्जा न हटा तो बुलडोजर चलेगा और कठोर कार्य वाही होगी इसी बीच पत्रकार शैलेन्द्र कुमार सिंह वीडियो खबर हेतू बनाने लगे तो सोहनी निवासी तथा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किये वीरेन्द्र कुमार जाटव पिताजी का नाम रामचन्द्र पारिवारिक जनो के पत्रकार शैलेन्द्र कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी देने लगे जिस पुलिस ने पकडऩे का पृयास किया तो अभियुक्त वीरेन्द्र कुमार मोटर साइकिल से भाग गया ।इस समबन्ध मै उच्च अधिकारियों से पत्रकार शैलेन्द्र कुमार सिंह शिकायत दर्ज करा रहे है ।। फोटोज नीचे कब्जा हटवाते तथा तीन दिन की हिदायत देते लेखपाल व पुलिस फोर्स मौजूद
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
Unnao30अक्टूबर25*उन्नाव के पशुपालन विभाग में एक पर गाज, दो पर रहम निष्पक्षता पर उठे सवाल*