November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया26मई*दबंगों ने सफाई कर्मियों को पीटा, महिला प्रधान के साथ की हाथापाई*

औरैया26मई*दबंगों ने सफाई कर्मियों को पीटा, महिला प्रधान के साथ की हाथापाई*

[5/26, 20:48] Ram Prakash Sharma: औरैया26मई*दबंगों ने सफाई कर्मियों को पीटा, महिला प्रधान के साथ की हाथापाई*

*सफाई कर्मी प्रधान के घर पहुंचे तो दबंगो ने घर पर भी किया हमला*

*फफूंँद,औरैया।* फफूंद थाना क्षेत्र के गांव बिंदपुर में सफाई करने गये सफाई कर्मियों के साथ गांव के दबंगो ने जातिसूचक गाली- गलौज करते हुए जमकर मारपीट की। सफाई कर्मी जब अपनी जान बचाने के लिए भागकर ग्राम प्रधान के घर पहुंचे, तो दबंग उनका पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गये, और महिला ग्राम प्रधान को भी गाली-गलौज करते हुए हाथापाई की। ग्राम प्रधान के घर पर हमले की सुनकर तमाम प्रधान भी थाने पहुंच गये, और कड़ी कार्यवाही की मांग की। सफाई कर्मियों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दविश भी मारी लेकिन वह भाग निकले थे।
फफूंँद थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत टीकमपुर के गांव बिंदपुर में कई महीनों से सफाई कर्मी नही होने से गांव में बहुत गन्दगी और गन्दा पानी जमा हो गया और उससे उठने वाली बदबू व बीमारी फैलने की ग्रामीणों में गुस्सा था।गांव की अहम समस्या को लेकर ग्राम प्रधान लाडली देवी गुरुवार सुबह राहट पुरवा औरैया निवासी हाल में केशमपुर गांव में रह रहे सफाई कर्मियों राहुल व सुनील बाल्मीकि को गांव की सफाई के लिए बुलाया ।सफाई कर्मियों ने बताया कि गांव पहुंचकर वह लोग सफाई में जुट गए और बंद नाली को खोलने लगे तभी गांव के ही चार दबंग वहां आये और गालियां देते हुए काम बंद करने को कहा लेकिन उन लोगों ने काम करना बंद नही किया तो दबंग जातिसूचक गालियां देते हुए लात घूंसों से पीटने लगे और सड़क पर पटक दिया।जान बचाने के लिए वह लोग भागकर प्रधान के घर पहुंचे और मुख्य गेट बंद कर लिया।पीछे से दबंग भी अपने साथ लाठी-डंडों से लैस भीड़ लेकर वहां पहुंच गये, और प्रधान के घर का गेट तोड़ने लगे। जब ग्राम प्रधान ने विरोध किया तो उन्हें गाली- गलौज कर उनके साथ हाथापाई की। जानकारी पर गांव पहुंचे ग्राम प्रधान पति प्रेमचन्द्र सफाई कर्मियों के साथ थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।प्रधान के घर पर की सूचना पर प्रधानों में आक्रोश फैल गया प्रधान संघ के नेता राज कुमार सिंह, राजेश तिवारी समेत उमेश चन्द्र कुशवाह, वसीम अहमद, अशोक चक, यशपाल सिंह, दिनेश नायक, गिरेन्द्र सिंह, मोहित सिंह समेत बीस प्रधान फफूंँद थाने पहुंच गये, और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की प्रभारी निरीक्षक ललित कुमारी ने कड़ी कार्यवाही का भरोसा देकर उन्हें शांत किया। सफाई कर्मियों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह गांव छोड़कर भाग निकले थे। प्रभारी निरीक्षक ललित कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
[5/26, 20:48] Ram Prakash Sharma: *सड़कों पर भरा पानी, तालाब पड़ा सूखा*

*ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जलभराव से निजात दिलाने की मांग की*

*फफूंँद,औरैया।* विकास खण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत खोयला के मजरा ग्राम चिरैय्यापुर में सड़कों पर जलभराव बजबजाती नालियां तथा जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। सरकारी तालाब बिल्कुल सूखा पड़ा है। जिस पर लोगों ने अवैध कब्जा भी कर रखा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से ग्रामवासियों की समस्याओं को दूर कराये जाने की मांग की है ।
विकास खण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत खोयला के मजरा चिरैय्यापुर में जगह जगह लगे कूड़े के ढेर और बिजबिजाती नालियां सड़कों पर भरा गंन्दा पानी से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि अभी सड़कों पर पानी कम है बरसात में यहां स्थित बहुत खराब हो जाती है। पानी की सही निकासी न होने से नाली का पानी सड़कों पर भरा रहता है । गांव में सफाईकर्मी न होने से ग्रामीण सड़कों व नालियों की सफाई स्वयं ही करते हैं। गांव में सड़कें तो तालाब बनी हुई हैं , लेकिन गांव का तालाब सूखा पड़ा हुआ है, जिस पर लोगों ने कंडे की बिठाइयाँ आदि बनाकर अवैध कब्जे भी कर लिये हैं। जहां भीषण पड़ रही गर्मी में तालाबों को भरने के आदेश हो चुके हैं , वहीं गांव का तालाब बिल्कुल सूखा पड़ा हुआ है। ग्रामीण विनोद कुमार कुशवाहा, नाथूराम पाल, राजश्री कृष्ण कुशवाहा, रजनी, सर्वेश सिंह पाल,पप्पू पाल, सुरेंद्र राठौर , दुर्गेश कुमार कुशवाहा आदि ने जिलाधिकारी से जलभराव की समस्या से निजात दिलाये जाने तथा सूखा पड़ा तालाब में पानी भरवाए जाने की मांग की है।
[5/26, 21:21] Ram Prakash Sharma: *प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन एवं सम्मान समारोह की तैयारियां जोरों पर*

*प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन से पूर्व अतिथि गण वीरांगना अवंती बाई प्रतिमा इंडियन आयल औरैया में करेंगे माल्यार्पण*

*औरैया।* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय सचिव एनबीएस राजपूत आईएएस एवं अनुपमा सिंह लोधी केंद्रीय भंडारण निगम भारत सरकार के आगमन पर जनपद के नारायणी मंडपम दिबियापुर में जोरों पर तैयारी चल रही हैं। विशिष्ट अतिथि में आरपी सिंह अपर जिला जज बुलंदशहर , अतिबल सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉक्टर एसपी वर्मा चेयरमैन वेदांता ग्रुप , सोबरन सिंह राजपूत चुनाव प्रभारी , उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज के आगमन को लेकर जनपद में जोरदार तैयारियां चल रही हैं।
इस संबंध में प्रचार करने वाली टीम ने हीरापुर, गदनपुर , झपटियापुर , हरचंदपुर , नंदपुर , बला की मडैया , जोरन पुरवा , किशनपुर , मक्खनपुर , लखनपुरा व पूर्वा जयसिंह समेत दर्जनों गांव का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान अमर सिंह राजपूत प्रबंधक वीरांगना अवंतीबाई पुस्तकालय समिति, अहिबारन सिंह राजपूत, सहदेव सिंह राजपूत,उत्तम सिंह समेत तमाम गणमान्य लोग साथ में रहे। कार्यक्रम 28 मई 2022 शनिवार को औरैया की वीरांगना अवंती बाई पार्क में प्रतिमा पर मुख्य अतिथि एनबीएस राजपूत और अनुपमा सिंह लोधी शहीद वीरांगना अवंती बाई प्रतिमा इंडियन आयल औरैया पर माल्यार्पण करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कृषि मंत्री लाखन सिंह राजपूत करेंगे। उपरोक्त जानकारी योगाचार्य अनिल राजपूत प्रदेश सचिव अखिल भारतीय लोधी राजपूत महासभा ने देते हुए लोगों से दोनों कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाए जाने की पुरजोर अपील की है।
[5/26, 21:44] Ram Prakash Sharma: *उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) श्रम प्रवर्तन अधिकारी से मिला*

*व्यापार मंडल ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को सहयोग करने का दिया आश्वासन*

*औरैया।* उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की एक शिष्टाचार भेंट वार्ता श्रम प्रवर्तन अधिकारी रीमा सिंह के साथ श्रम प्रवर्तन कार्यालय ब्लॉक स्थित उनके कार्यालय पर उनके आमंत्रण पर हुई। इसमें सरकार के जरिए श्रम विभाग के द्वारा श्रमिकों के लिए व श्रमिकों के परिवारों के सदस्यों के लिए जो योजनाएं सरकार ने बनाई है उन योजनाओं से श्रम प्रवर्तन अधिकारी रीमा सिंह ने सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को अवगत कराया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश बाजपेई ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर श्रमिकों के हितों के लिए व्यापार मंडल से जो भी सहयोग होगा उन्हें किया जाएगा। इसके उपरांत नगर अध्यक्ष अमर विश्नोई ने विभिन्न योजनाओं की बारे में गहराई से विचार विमर्श के उपरांत कहा कि यदि व्यापारी वर्ग और दुकानदारों का बगैर अहित हुए श्रमिकों का हित होता है तो इसके लिए व्यापार मंडल व व्यापारी वर्ग आपके सहयोग को सदैव तत्पर रहेगा। इसी क्रम में नगर महामंत्री उमेश वर्मा बाजार में कैंप लगाने के लिए श्रम विभाग को पूरी मदद देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष राम कुमार विश्नोई , युवा जिला अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, युवा जिला कोषाध्यक्ष सक्षम गुप्ता, युवा नगर अध्यक्ष रानू पांडे, मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष भानु राजपूत, सर्राफा कमेटी अध्यक्ष लालू वर्मा, माधव , मनीष अग्रवाल, इकरार कुरेशी सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। अंत में श्रम प्रवर्तन अधिकारी रीमा सिंह ने व्यापारियो के द्वारा सहयोग के आश्वासन दिए जाने पर धन्यवाद दिया।