औरैया26नवम्बर24संविधान दिवस पर मौलिक अधिकारों की दी गई जानकारी, शहीदों की याद में निकली रथ यात्रा
फफूंद/औरैया
औरैया – शहीद सम्मान रथ यात्रा जनपद औरैया आगमन पर अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के नेतृत्व में जनपद औरैया में शहीद रामचंद्र विद्यार्थी जी के शहीद सम्मान के साथ-साथ समस्त वीर सपूत शहीदों के सम्मान में एक रथ यात्रा का आयोजन प्रजापति समुदाय द्वारा किया गया। जिसका जनपद में नेतृत्व सहदेव सिंह प्रजापति जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ औरैया ने किया। उन्होंने प्रेस वार्ता के माध्यम से यह बताया कि यह यात्रा किसी राजनीतिक पहलू पर आधारित नहीं है। यह यात्रा देवरिया स्थित शहीद रामचंद्र विद्यार्थी जी का शहीद स्मारक संग्रहालय जिसको सरकार द्वारा तोड़ा जा रहा था। उसके विरोध में पूरे प्रदेश में चल रही है। जिसका प्रदेश स्तरीय नेतृत्व पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा शोषित समाज पार्टी बृजेश प्रजापति द्वारा किया जा रहा है। जिसका नेतृत्व जनपद में सहदेव सिंह प्रजापति ने किया। यह यात्रा जनपद में अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार संघ ने सभी शहीदों के उनको याद करते हुए एक उनके सम्मान को बरकरार रखनें के लिए एक सम्मान रैली का आयोजन किया। जिसमें जनपद में शहीद पार्क एवं शहीदों के स्मृति स्थल पर जाकर उनको माला पहनाई एवं दीपोत्सव के साथ उनको नमन किया गया। उन्होंने बताया कि सभी लोगों से आह्वान किया गया कि कि वे बड़ी संख्या में 5 दिसंबर को देवरिया पहुंचकर एक जनसभा में सहभागिता देकर शहीदों के सम्मान में उपस्थित हों और सभी लोग इस यात्रा के साथ शहीदों के सम्मान में कम से कम दो कदम चलकर इस सम्मान यात्रा को सफल बनाएं। इस मौके पर दिलीप चौधरी राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय संत गाडगे बाबा साहब अंबेडकर मिशन एवं देवा रावत बहुजन आर्मी अध्यक्ष, सहदेव सिंह प्रजापति जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ औरैया, एडवोकेट शैलेंद्र प्रजापति, एडवोकेट आलोक प्रजापति, डॉ उमेश प्रजापति, सतवीर प्रजापति, रवि प्रजापति, तार बाबू प्रजापति, अंजुल प्रजापति, प्रदीप प्रजापति,सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
More Stories
जम्मू कश्मीर01जुलाई25*4 अगस्त को होगी जिसमें 500 मजदूरों एवं महिलाओं के शामिल होने की संभावना है।
मथुरा 1 अगस्त 25 वृंदावन में प्रेम मंदिर के पास डॉ वेद प्रकाश जी के नए होटल एवं रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन
मथुरा 1 अगस्त 25 लखनऊ लोक भवन में नवायुक्त मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश महोदय से भ्रष्टाचार भेंट करते