औरैया26नवम्बर*भारतीय संविधान रचयिता डॉ भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यर्पण कर मनाया सम्बिधान दिवस
औरैया – दिबियापुर, आम आदमी पार्टी के युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एवं दिबियापुर नगर से युवा चेयरमैन प्रत्याशी आंदोलनकारी अन्नू पाल जी ने दिबियापुर थाने के पास वाली गली में बने अंबेडकर पार्क में और रेलवे फाटक के पास बनी प्रतिमा एवं कलेक्ट्री रोड पर भी बनी प्रतिमा पर अनावरित भारतीय संविधान के रचयिता डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा के आस पास साफ सफाई कर प्रतिमा को पानी से धुला और धुलने के बाद प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक कर माल्यार्पण किया और कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि प्रतिमा के आस पास हमेशा साफ सफाई रखना चाहिए, ये हमारा प्रथम दायित्व होना चाहिए ।
अन्नू पाल जी ने कहा कि जिस भारतीय संविधान को बनाने में डॉ साहब को 2 वर्ष 11 माह और18 दिन का समय और 63 लाख 96 हजार 729 रुपए व्यय हुए हमारे इस भारतीय संविधान के रचयिता को कोटि कोटि नमन।
वहीं नगर के लोगों ने कहा कि अन्नू पाल जी लगातार पूरे नगर के लिए सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं , वास्तव में यह एक कुशल प्रतिनिधि के कार्य होते हैं जो कि अन्नू आप जी इसको भली भांति निभाने में सक्षम भी हैं । अन्नू पाल जी के द्वारा पूरे नगर में अभी डेंगू/मलेरिया मुक्त अभियान भी चलाया जा रहा है जो कि पूरे दिबियापुर नगर के लिए सराहनीय कार्य है ।
अन्नू पाल जी स्वयं कीटनाशक दवा छिड़कने वाली मशीन को अपने कंधों पर रखकर पूरे नगर में छिड़काव कार्य करते हैं ।
वास्तव में इनकी जितनी प्रशंशा की जाए कम है ।
हम सभी लोगों को भारतीय संविधान दिवस के मौके पर यह संकल्प लेना चाहिए कि साफ सफाई का विशेष ध्यान देना होगा । जिससे नगर एवम पूरे देश में साफ़ सफाई के प्रति जागरूक रहें ।
More Stories
कानपुर नगर10अगस्त25*वीरांगना सांसद फूलन देवी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी।
कानपुर नगर10अगस्त25*किन्नर और उसके भाई की हत्या, शव बेड में छिपायाः
कौशांबी10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें