औरैया26दिसम्बर2022*मांगे पूरी ना होने पर निर्वस्त्र होकर किसानों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन ,
भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन के नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द मांगे पूरी नहीं हुई तो उग्र होगा आंदोलन, औरैया जनपद स्थित ककोर मुख्यालय पर आज आठवें दिन किसानों का आंदोलन जारी है मांगे पूरी ना होने पर कपकपाती ठंड में निर्वस्त्र होकर किसानों ने किया प्रदर्शन , ए डी एम को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द किसानों की समस्या का समाधान व निस्तारण करें , सवाल पूछने पर मीडिया के कैमरे से बचते नजर आए अधिकारी, वहीं किसानों ने जल्द सुनवाई ना होने पर उग्र प्रदर्शन व आंदोलन की चेतावनी दी है ll
औरैया से कैमरामैन पुष्पांजलि के साथ रामजी पोरवाल की रिपोर्ट यूपीआजतक
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*