औरैया26दिसम्बर2022*तिलक स्टेडियम औरैया में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम हुआ।
आजादी के अमृत महोत्सव मनाए जाने की कड़ी में नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार के तत्वधान में तिलक के स्टेडियम में खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि लाल जी शुक्ला वरिष्ठ समाजसेवी ने कहा युवा देश का भविष्य है युवाओं के ऊपर ही देश की जिम्मेदारी होगी युवा स्वस्थ होंगे तो देश के लिए सराहनीय भूमिका निभा शकतेहै इसलिए युवा खेल कूद और व्यायाम को वरीयता देते हुए अपना शिक्षा का स्तर आगे बढ़ाएं शिक्षित होकर देश के विकास में भागीदार बने जिस देश का युवा कमजोर होगा वह ना तो स्वयं भला कर सकता है ना औरका इसलिए युवा पाश्चात्य सभ्यता को त्याग कर भारतीय सभ्यता में रहकर अपने पूर्वजों के पद चिन्हों पर चल कर आगे बढ़े अपना और अपने परिवार और देश का गौरव बढ़ाकर देश का नाम रोशन करें कार्यक्रम के आयोजक अनवर वारसी युवा अधिकारी ने कहा युवाओं के विकास के लिए नेहरू युवा केंद्र अनवरत कर कार्यक्रम संचालित कर रहा है युवाओं के विकास के लिए गांव-गांव स्तर तक टीमें भी गठित की जा चुकी है युवा इन संगठनों से जुड़कर लाभ उठाएं तिलक स्टेडियम मैदान में आए हुए खिलाड़ियों का वारसी ने उत्साहवर्धन कर सभी को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया अति थियों और खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से लेखाकार बृजेश बाथम डॉक्टर गुड्डू चौहान गुरमीत कालरा सक्षम सिंगर एडवोकेट हरपाल सिंह पाल ललित मोहम्मद फरहान शिवम सिंह अनिल पाल आयुष सक्सेना अनुज तिवारी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में तिलक महाविद्यालय की टीम विजई हुई कबड्डी प्रतियोगिता में औरैया टीम विजई हुई महिला 400 मीटर दौड़ में पूजा प्रथम रंगोली द्वितीय प्रिंसी तृतीय स्थान प्राप्त किया लंबी कूद में महिला वर्ग अंशिका पाल प्रथम आरती द्वितीय पूजा तृतीय स्थान प्राप्त किया लंबी कूद पुरुष वर्ग हिमांशु प्रथम अभिषेक द्वितीय केशव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं पुरुष वर्ग की लंबी दौड़ में सत्यम ने प्रथम स्थान अवनीश ने द्वितीय और तृतीय स्थान हरि ने प्राप्त किया खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए तमाम नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवी कार्यकर्ता उत्साहवर्धन कर रहे थे कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य अजय कुमार ने किया

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*