[26/12, 9:59 AM] +91 94128 27169: *अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा ने मनाई पूर्व राष्ट्रपति की जयंती*
*बार एसोसिएशन चुनाव में जीत दर्ज कराने पर किया गया स्वागत समारोह*
*औरैया।* अखिल भारतीय मैथिल विश्वकर्मा महासभा के पदाधिकारियों ने शनिवार 25 दिसंबर क्रिसमस डे के अवसर पर दिबियापुर रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की जयंती मनाई। इस दौरान बार एसोसिएशन चुनाव में जीत दर्ज कराने पर अधिवक्ता का स्वागत सम्मान समारोह भी किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए हैं।
अखिल भारतीय मैथिल शर्मा विश्वकर्मा महासभा के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा व जिला महासचिव अवधेश शर्मा के नेतृत्व में स्थानी दिबियापुर रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की जयंती धूमधाम पूर्वक मनाई गई। मौजूद पदाधिकारियों ने पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान महासभा के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा व महासचिव अवधेश शर्मा पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के कृतित्व व व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने भी पूर्व राष्ट्रपति के आदर्शों से प्रेरणा लेने के लिए अपने- अपने वक्तव्य दिए हैं। इसके साथ ही अभी हाल ही में हुए बार एसोसिएशन चुनाव में एडवोकेट अंकित शर्मा द्वारा कनिष्ठ सदस्य पद पर बड़े अंतराल से जीत दर्ज कराने पर पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। अंकित शर्मा ने कहा कि वह समाज का हित चिंतन सर्वोपरि समझते हैं, तथा समाज के हर दबे कुचले व्यक्ति की आवाज उठाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। आगे उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान कराएं, क्योंकि शिक्षा से ही उत्थान व विकास संभव है। इसलिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा के महत्व को समझते हुए बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित कर जागरूक करते हुए उच्च कोटि की शिक्षा दिलाएं। जिससे समाज का भला हो सके। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रुप से शर्मा विश्वकर्मा समाज की सर्वमान्य नेता ओम प्रकाश ओझा, भानु विश्वकर्मा, सुबोध कुमार ओझा जिला अध्यक्ष विश्वकर्मा ब्रिगेड औरैया, हरिशंकर शर्मा, राजेंद्र शर्मा, पप्पू शर्मा, मोहन शर्मा, अनिल शर्मा, रामचंद्र शर्मा, उमाशंकर, प्रेमचंद्र शर्मा, मुकेश शर्मा, सोनू शर्मा, ब्रह्म सिंह कुशवाह, श्याम बाबू, अनिल शर्मा व अनुज शर्मा आदि लोग शामिल रहे।
[26/12, 9:59 AM] +91 94128 27169: *चित्रांश सभा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
*चित्रांश सभा जनपद औरैया का वार्षिक उत्सव जलौन रोड ईशा वाटिका में कार्यक्रम किया गया*
*औरैया।* स्थापित चित्रगुप्त मंदिरों व विभिन्न संस्थानों द्वारा लेखन व लिपि कला के अग्रदूत कहे जाने वाले भगवान चित्रगुप्त की विधिविधान पूर्वक आराधना की गई। स्तुति के बाद तन्मयता व उत्साह के साथ कायस्थ समुदाय के लोगों ने आरती कर आने वाले समय में कल्याणकारी व जीविकोपार्जन के सशक्त आयाम व अष्ट सिद्धि नवनिधि की चित्रांश समाज ने मंगलकामना की। तत्पश्चात परंपरागत ढंग से कलम-दवात की पूजा की गई। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर धमाल मचाया। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार श्रीवास्तव व जनपद की सीएमओ डॉ0 अर्चना श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज के लिए गौरवान्वित महसूस किया, और बच्चों को भविष्य के लिए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया,और भजन गीत गाकर लोगों हौसला अफजाई किया।
स्थानीय जालौन रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में शनिवार को चित्रांश सभा का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नवीन कुमार श्रीवास्तव एवं सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव तथा चित्रांश सभा के पदाधिकारियों ने चित्रांशजी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चित्राश सभा के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान कायस्थ समाज के बच्चों ने नृत्य गायन प्रस्तुत करते हुए धमाल मचाया। औरैया सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने पत्रकारों को मोमेन्टो प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर कायस्थ परिवार शिव कुमार श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष , विकास सक्सेना मुख्य कार्यक्रम संयोजक, राहुल सक्सेना जिला महामंत्री, एवं वार्षिकोत्सव के प्रभारियों का सम्मान संरक्षक राकेश प्रकाश सक्सेना द्वारा शिवकुमार श्रीवास्तव, ज्ञान सक्सेना, दीपक सक्सेना, सन्तोष सक्सेना, अशोक बाबू श्रीवास्तव, राजेश सक्सेना, अरुण सक्सेना, मनोज श्रीवास्तव, स्वदेश श्रीवास्तव (दीपू), गिरीश चन्द्र सक्सेना, राजीव सक्सेना, राघवेन्द्र सहाय, कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान चित्रांश सभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के अलावा महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल रहे।
[26/12, 9:59 AM] +91 94128 27169: *भाजपा प्रदेश में नफरत फैलाने का काम कर रही- सपा राष्ट्रीय सचिव*
*शहर के एक प्रतिष्ठान में प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा पर किए आरोप-प्रत्यारोप*
*औरैया।* समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शनिवार को औरैया में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे, इससे पूर्व उन्होंने दिबियापुर रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर प्रेसवार्ता की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अबकी बार अखिलेश सरकार आ रही है। उन्होंने महंगाई को भगाने, बीजेपी को हराने, कानून व्यवस्था ध्वस्त होने तथा घोटालों का बोलबाला होने के साथ ही भाजपा की विज्ञापन में चमक बताई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 5 साल तक कुछ भी नहीं किया, वही बीजेपी सिर्फ हिंदू मुसलमान के बीच खाई बनाकर प्रदेश का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ रही है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप किए हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नवीन कुमार शनिवार को औरैया पहुंचे। जहां पर उन्होंने दिबियापुर रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन पर जो विश्वास व भरोसा किया है। इसके लिए वह पार्टी को जिताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। आगे उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में समाजवादी पार्टी का सीधा मुकाबला बीजेपी से होगा। बीजेपी ने सत्ता में रहते हुए पूरे 5 साल में आम आदमी के लिए कुछ नहीं किया, जो भी काम किए वह सपा सरकार में शुरू की गई थी। बीजेपी सिर्फ हिंदू मुसलमान के बीच खाई बनाकर प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ रही है। लोगों के बीच भाईचारे को खत्म कर रही है। भाजपा सरकार गांव गरीब और किसान विरोधी है। महंगाई से लोगों का बुरा हाल है। बेरोजगारी की वजह से प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। सरकार सिर्फ विज्ञापनों पर चल रही है। रोज पूरे प्रदेश में सरकार के गली-गांव वाली नई-नई होल्डिंग्स लगाई जाती है। टीवी चैनलों और अखबारों में विज्ञापन के नाम पर यह सरकार पानी की तरह पैसा बहा आ रही है। 5 साल में लोगों का को ना तो बेड मिले और ना ही दबाएं। ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसीवर इंजेक्शन के लिए भी लोग तरसते रहे। अस्पतालों ने एक-एक दिन में लोगों की हजारों-लाखों के बिल बनाकर दिनदहाड़े लूट की,पर सरकार मूकदर्शक बनी रही। इतना ही नहीं सरकार ने भी वेंटिलेटर और ऑक्सीमीटर की खरीद में जमकर लूट की। हर घर नल से जल देने की योजना अभी शुरू भी नहीं हुई , और हजारों करोड़ों का घोटाला हो गया। पूरे 5 साल भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और घोटालों का बोलबाला रहा। सीएम से लेकर पीएम तक शिकायतें होती रही। उनकी पार्टी ने विधान परिषद में भी घोटालों पर आवाज बुलंद की, पर मजाल क्या कि सरकार ने किसी की जांच तक कराई हो। भाजपा सरकार में मंत्री और अफसर मालामाल हुए, और जनता बेहाल हुई। वह जनता से अपील करते हैं कि महंगाई को भगाना है, बीजेपी को हराना है व बेरोजगारी दूर करनी है तो सपा को जिताना है। 2022 में चुनाव गांव गरीब और किसान की खुशहाली के लिए समाजवादी पार्टी को जिताए, और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के नेतागण सपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव, जिला मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश ओझा, बृजेंद्र गुप्ता उर्फ गुड्डू दादा, अखिलेश सक्सेना, अजय अग्रवाल, विकास सक्सेना, रामपाल यादव, गनेश सिंह व धर्मेंद्र यादव समेत अन्य सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
[26/12, 9:59 AM] +91 94128 27169: *भाजपा की जन विश्वास यात्रा 27 को पहुंचेगी बिधूना*
*कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों में जुटने का किया आवाहन*
*बिधूना,औरैया।* 27 दिसंबर को झांसी से चलकर बिधूना आ रही भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने के लिए शनिवार को कन्नौज लोकसभा के सांसद सुब्रत पाठक ने जहां भाजपा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने की जिम्मेदारियां सौंपी, वही कहा कि प्रदेश की जनता एक बार फिर भाजपा को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है।इस बार भी भाजपा को 300 से अधिक सीटें मिलेंगी, और विपक्षी दलों के गठबंधन धराशाई हो जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश एवं केंद्र सरकार ने गांव गरीब बेसहारा मजलूमों किसानों बेरोजगारों व्यापारियों के हित में कार्य किया है। जिनके सर पर छत नहीं थी उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास ,शौचालय , मिला है जबकि पाँच लाख रुपये तक के उपचार के लिए आयुष्मान योजना का कार्ड मिला है, जिससे गरीबों का उपचार कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि विधवा, निराश्रित, विकलांग पेंशन योजना की धनराशि को दोगुना कर दिया गया जबकि किसान कल्याणकारी योजनाओं के तहत किसानों को लाभ मिल रहा है| कहा खाद्य योजना के तहत खाघान्न के अलावा तेल दाल नमक आदि का भी वितरण किया जा रहा है ताकि गरीबों के घरों में भी कोई भूखा ना रहे| उन्होंने कहा कि भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता के चलते विरोधी दलों में बेचैनी का माहौल है और वह बेमेल गठबंधन करने में जुटे हैं| कहा 2014 से प्रदेश की जनता लगातार ऐसे बेमेल गठबंधनों को नकार रही है। पिछली बार भी लोकसभा चुनाव में बुआ और बबुआ का गठबंधन हो चुका है अब विधानसभा चुनाव के लिए चाचा भतीजे का गठबंधन हो रहा है। कहा भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन प्रदेश की गांव गरीब जनता के साथ है जिसके चलते सारे गठबंधन धराशाई हो जाएंगे| उन्होंने कहा कि जन विश्वास यात्रा में आने वाले भाजपा के कद्दावर नेताओं को भी एक बार ऐसा महसूस होना चाहिए कि बिधूना में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सबसे मजबूत है और इसके लिए अभी से तैयारियों में जुट जाएं। कहा जन विश्वास यात्रा तहसील के पीछे जनसभा स्थल पर पहुंचेगी जहां पर जनसभा को सम्बोधित किया जायेगा। उन्होंने भाजपा के सभी संभावित प्रत्याशियों से भी जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सतीश पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी पात्र को ही चुनाव लड़ाएगी। भाजपा कार्यकर्ता अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव ने कहा की टिकट की दावेदारी सभी कार्यकर्ताओं का हक है लेकिन भारतीय जनता पार्टी जिसे भी टिकट दे सभी को पूरे मनोयोग के साथ मिलकर उसे भारी बहुमत से चुनाव जिताने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श ठाकुर, दिवाकर ललिता दिवाकर ,पूर्व जिला उपाध्यक्ष अभय सिंह सेंगर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनिल शुक्ला, पूर्व विधानसभा संयोजक अमित मिश्रा, जिला महामंत्री धीरेंद्र सिंह गौर,मंडल अध्यक्ष आशीष वर्मा , योगेश तिवारी, जिला पंचायत सदस्य वासुदेव प्रजापति, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक दोहरे , गोपाल , संजू बैगा,नीरज चौहान ,राहुल चौहान , शनि चौहान , सभासद अशोक चौहान लाल सिंह सेंगर, दिनेश सिंह कुशवाह , वीरेंद्र सिंह पाल, प्रबल प्रताप सिंह पाल, आदि भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।
[26/12, 9:59 AM] +91 94128 27169: *जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने के लिए की बैठक*
*औरैया।* शनिवार को श्री शाह प्रभु दयाल पोरवाल इंटर कॉलेज सत्तेश्वर में भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने के लिए व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अंकुर पोरवाल के नेतृत्व में व्यापारियों की बैठक की गई। इस अवसर पर नगर के तमाम व्यापारी मौजूद रहे। जिसमें ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को जन विश्वास यात्रा में शामिल किया जाए। इस संबंध में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिला प्रभारी प्रमोद अग्रहरि ने जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा रविवार यानी आज जालौन से आएगी जिसका भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता यमुना पुल पर जोरदार स्वागत करेंगे, और यहीं से यात्रा आगे बढ़ती हुई शहर में पहुंचेगी। जहां पर यात्रा का व्यापारियों द्वारा जगह-जगह पर स्वागत किया जाएगा। श्री अग्रहरि ने बताया कि जन विश्वास यात्रा में व्यापारियों की भारी भीड़ जुटेगी, और जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। जिसका व्यापारी जन विश्वास यात्रा का स्वागत करेंगे। इसके उपरांत यात्रा दिबियापुर में रात्रि विश्राम करेगी। यात्रा प्रभारी पूर्व ब्लाक प्रमुख राज कुमार दुबे ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि जन विश्वास यात्रा को सफल बनाएं, और भाजपा सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। बैठक को संबोधित करने से पहले व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अंकुर पोरवाल ने माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अंकुर पोरवाल सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।
[26/12, 9:59 AM] +91 94128 27169: *साक्षी ने ओवैसी को बताया गधा, कहा जनसंख्या नियंत्रण कानून बहुत जरूरी*
*दिबियापुर,औरैया।* औरैया जनपद के नगला जयसिंह पहुंचे उन्नाव के भाजपा सांसद साक्षी ने जनसभा में असुदद्दीन ओवैसी को गधा बताते हुए कहा कि वह हैदराबादी दाढ़ी वाला कहता था, राम मंदिर के निर्माण पर खून की नदियां बह जाएंगी। सांसद ने तल्ख़ लहजे में कहा कि मंदिर निर्माण हो रहा है, लेकिन एक खून का कतरा भी नही गिरा। उन्होंने कहा कि भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून और समान नागरिक संहिता की सख्त जरूरत है।
चार बीबी चालीस बच्चे अब भारत में नही चलेगा। उन्होंने आगे कहा कि हिंदुओ चिंता मत करो अयोध्या, काशी के बाद अब मथुरा की बारी है। चारो तरफ भाजपामय समाज हो रहा है। मोदी अवतारी पुरूष हैं। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक तिरंगा आसमान में शान से लहरा रहा है। मोदी है तो मुमकिन है। हज़ारों सालों में मोदी जैसा व्यक्ति जन्म लेता है। इससे पूर्व उप्र सरकार के कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से चर्चा की , व जिले के विकास के बारे में भी बताया। वहीं कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत व सांसद साक्षी महाराज ने कार्यकर्ताओं को शाल व मालार्पण कर सम्मान किया।
[26/12, 9:59 AM] +91 94128 27169: *पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया*
*औरैया।* स्थानीय तिलक महाविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस इंद्रा सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य डॉ रवि कुमार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रारंभ की गई। टेबलेट मोबाइल वितरण की योजना के शुभारंभ का सजीव प्रसारण महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं शिक्षक एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से देखा गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ की कई महत्वपूर्ण योजना पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रोफेसर अरविंद सिंह डॉ गौरव अग्रवाल डॉ अंशु दुबे ने बताया कि टेबलेट मोबाइल वितरा नई शिक्षा नीति 2020 के क्रिया मन में मील का पत्थर साबित होगी। इस मौके पर प्रोफेसर अमित सिंह प्रोफ़ेसर बीना पांडे बीएड संकाय के प्राध्यापक व अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आलोक गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में अरविंद कठेरिया , रामबहादुर का सराहनीय योगदान रहा।
[26/12, 9:59 AM] +91 94128 27169: *औरैया में 7 को आजीवन कारावास, 3 को 20 साल की सजा मिली*
*मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कड़ी पैरवी से मिली सजा*
*दो दर्जन महिलाओं से जुड़े मामले में 28 आरोपियों को कड़ी सजा व जुर्माना*
*औरैया।* मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत अभियोजन पक्ष की सशक्त पैरवी के चलते 6 दिन बाद समाप्त हो रहे वर्ष 2021 में महिला उत्पीड़न से जुड़े दो दर्जन मामलों में 28 आरोपियों को संबंधित न्यायालयों से कड़ी सजा दी गई है। इनमें सात अभियुक्तों को जहां आजीवन कारावास की सजा हुई है, वहीं तीन अभियुक्तों को 20 साल की सजा व भारी अर्थदंड की सुनाई गई है।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत जिला शासकीय अधिवक्ता दंड व औरैया पुलिस ने महिला संबंधी अपराधों में तत्परता व उल्लेखनीय प्रयास करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा और न्यायालय में समन्वय कर प्रभावी पैरवी करते हुए अपराधियों को सख्त सजा से दंडित कराया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला, बालिका, बच्चों के साथ कोई अपराध होने की स्थिति में तत्काल कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। कम से कम समय में विवेचना कर चार्ज सीट न्यायालय में दाखिल की गई। अभियोजन की सजग पैरवी के चलते इस साल अब तक दो दर्जन ऐसे अपराधों में अभियुक्तों को संबंधित न्यायालय ने कड़ी सजा दी। उन्होंने बताया कि सात आरोपियों को आजीवन कारावास व भारी अर्थदंड की सजा हुई वहीं तीन आरोपियों को 20 साल की सजा व अर्थदंड से दंडित किया गया। इसके अलावा 18 अन्य अभियुक्तों को 2 से 10 साल तक की सजा और अर्थ दंड सुनाया गया। हाल ही में पिछले दिनों अयाना की एक घटना में शामिल अधेड़ आरोपी को आजीवन कारावास और पांच लाख रुपए अर्थदंड की सजा दी गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मूल रूप से सामाजिक न्याय व्यवस्था व शासन की मंशा के अनुरूप अपराधियों में यह संदेश जाना चाहिए कि यदि उन्होंने कोई अपराध किया है तो उन्हें सजा अवश्य मिलेगी तथा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा एवं कठोर से कठोर दंड दिलवाया जाएगा। इसके अलावा पीड़ित पक्ष को यह संदेश भी जाता है कि यदि उनके साथ कोई अपराध हुआ है तो वह बिना किसी भय के अपने साथ घटित घटना को बताएं, जिससे उनके साथ न्याय किया जा सके तथा उस अपराध के लिए अपराधी को युक्तियुक्त सजा दिलाई जा सके।
[26/12, 9:59 AM] +91 94128 27169: *नशा मुक्त भारत अभियान की जागरूकता रैली निकाली गई*
*ग्रामीणों ने लिया नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प*
*औरैया।* लोगों को नशे से दूर करने के लिए शनिवार को विकासखंड बिधूना की ग्राम पंचायत गपचरियापुर में नशा मुक्त भारत अभियान की जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें ग्रामीणों के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं और नशा करने वाले पुरुषों तथा देश के भावी भविष्य छात्र-छात्राओं ने मिलकर इस जागरूकता कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। खंड विकास अधिकारी मुनीश सिंह द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसने पूरे गांव में भ्रमण किया। महिला एवं बाल विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार जिला समाज कल्याण के सहयोग से जनपद में नशा मुक्त भारत जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। ग्रामीणों ने जन जन की यही पुकार नशा मुक्त हो हर परिवार साक्षरता हम फेल आएंगे नशे को जड़ से मिटाएंगे नशा छोड़ें घर जोड़े नशा एक अभिशाप है के नारे लगायें। इसके तत्पश्चात सभी ग्राम वासियों ने मिलकर नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया। समिति सचिव रीना पांडे ने बताया कि औरैया, अछल्दा,एरवा कटरा आदि विकास खंडों में समिति द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान की जन जागरूकता कार्यक्रम के मुहिम लगातार जारी रहेगी। स्कूल कॉलेज, विकास खंड और जनपद स्तर पर बारी-बारी से आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी बिधूना जिला विकास अधिकारी मौजूद रहे।
[26/12, 9:59 AM] +91 94128 27169: *3 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
*औरैया।* सहायल थाने के उ0नि0 सुशील कुमार द्वारा छेड़छाड़ व अन्य धाराओं में वांछित वारण्टी अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र जौहरी सिंह नि0 दिनवामऊ थाना सहायल जनपद औरैया को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया। सहायल थाने के उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा विभिन्न धाराओं में वारण्टी अभियुक्त महेश चन्द्र तिवारी पुत्र जगदीश तिवारी नि0 बेला बस्ती थाना सहायल जनपद औऱैया को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया। इसी तरह से थाना एरवाकटरा के उ0नि0 प्रवेन्द्र सिंह द्वारा विभिन्न धाराओं में वांछित वारण्टी अभियुक्त बलजीत पुत्र दयाराम निवासी ग्राम गुलालपुर थाना एरवाकटरा जनपद औरैया को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया।
[26/12, 9:59 AM] +91 94128 27169: *नाजायज तमंचे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार*
*औरैया।* कोतवाली औऱैया के उ0नि0 सुरेंद्र कुमार द्वारा अभियुक्त नीरज पुत्र वीरेंद्र निवासी मंगलपुर कानपुर देहात को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया अभियुक्त के विरुद्ध आर्म एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ इसी प्रकार कोतवाली औऱैया के उ0नि0 राजेश कुमार द्वारा अभियुक्त पुत्तन सिंह सेंगर पुत्र श्याम सिंह निवासी भगवतीपुर सरैया थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया अभियुक्त के विरुद्ध आर्म एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।
[26/12, 9:59 AM] +91 94128 27169: *जिलाबदर अभियुक्त गिरफ्तार*
*दिबियापुर,औरैया।* थाना दिबियापुर के उ0नि0 विशम्भर नाथ पाण्डेय द्वारा जिलाबदर अभियुक्त चन्द्र प्रकाश उर्फ चन्दर पुत्र छुन्नीलाल उर्फ रामलखन निवासी असैनी थाना दिबियापुर जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अलावा गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
[26/12, 9:59 AM] +91 94128 27169: *सेना भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे युवक को हाइड्रा ने मारी टक्कर घायल*
*अछल्दा,औरैया।* सेना में भर्ती होने के लिए शनिवार शाम दौड़ लगा रहे युवक को जेसीबी हाइड्रा ने टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों की सूचना पर उसे एंबुलेंस से सीएससी में भर्ती कराया गया जहां हालत चिंताजनक देखते हुए उसे सैफई रेफर कर दिया गया अछल्दा ब्लाक चौराहा निवासी शिवम पुत्र राजेश यादव पढाई के साथ-साथ रोज की तरह आर्मी भर्ती के लिए दौड़ लगाने के लिए शनिवार शाम लगभग 6 बजे सैफई रूरा लिंक रोड अछल्दा से घसारा तक दौड लग रहा था, तभी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर काम कर रहे जेसीबी हाइड्रा ने शिवम को अछल्दा नहर कोठी की पश्चिम की तरफ टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। राहगीरों ने उसे सीएससी अछल्दा एंबुलेंस से पहुंचाया। हालत चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सैफई रेफर कर दिया।
[26/12, 9:59 AM] +91 94128 27169: *रंजिश को लेकर महिला को मारपीट कर किया गम्भीर घायल*
*तीन दिन पूर्व भी मारपीट चुके हैं गांव के दबंग*
*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंग लोगो ने एक महिला व उसके पति को मारपीट कर घायल कर दिया था। जिसका उसने मुकदमा लिखाया था। शनिवार की शाम को दुबारा महिला को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। महिला को टैक्टर पर लाद कर परिजन थाने आ गये, जहां पर थानाध्यक्ष ने गम्भीर घायल महिला को डाक्टरी परीक्षण हेतु भेजा है।
थाना क्षेत्र के गांव खानपुर निवासी नीलम देवी पत्नी रविंद्र कुमार नायक ने थाने में दी तहरीर में बताया है।कि विगत 22 दिसंबर दिन गुरुवार की शाम लगभग साढे 5 बजे वह अपने घर पर बैठे थे। तभी गांव के भजन सिंह पुत्र गोरेलाल, मिथुन एवं हरि ओम पुत्रगण भजन सिंह, सीताराम पुत्र बंटी आ गये, और उस वक्त पीडिता के पति घर पर नही थे। उक्त लोग उससे कहने लगे की समझौता कर लो। जब उसने समझौता करने से मना किया, तो वह लोग गाली-गलौज करने लगे। जब पीड़ित ने विरोध किया तो उक्त लोग हाथ मे लिए लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। चीख पुकार की आवाज सुनकर मौके पर पीडित के पति आ गये। जिन्होंने उसको बचाना चाह तो उक्त लोगो ने पीडिता के पति को भी मारा पीटा। जिससे उसके पति के भी चोट आ गई। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। तथा गम्भीर रूप से घायलो को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।शनिवार की शाम को भजन सिंह पुत्र गोरेलाल, मिथुन एवं हरि ओम पुत्रगण भजन सिंह, सीताराम पुत्र बंटी नीलम देवी के घर आये और दोबारा मारपीट की जिससे महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को परिजन टैक्टर पर लाद कर थाने आ गये जिसके वाद में पुलिस ने दोबारा डाक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेज तथा जेल भेजने का आश्वासन दिया।
*क्या बोले जिम्मेदार*
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिह का कहना है कि दो पक्षों में गुरुवार को झगड़ा हो गया था दोनो लोग एक ही जाती के है। यह लोग घायल थे इनका मुकदमा दर्ज कर डाक्टरी कराई गई थी। विपक्षी को पकड़ कर 151 की थी।
[26/12, 9:59 AM] +91 94128 27169: *ऑपरेशन मुस्कान के तहत बच्चे को मां से मिलाया*
*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली पुलिस ने भटक रहे बच्चे को उसकी मां से मिलाया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दयानगर बीसलपुर निवासी चरन सिंह का गूंगा बहरा 10 वर्षीय पुत्र कक्षा 5 का छात्र है। वह बीते शुक्रवार की सुबह नित्य की तरह गांव में ही स्थित स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। वापिस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। देर शाम उपनिरीक्षक शशिधर त्रिपाठी ने गश्त के दौरान अटसू कस्बे के पास एक बालक को रोते हुए देखा। कुछ भी न बता पाने की स्थित में उससे इशारों से उसके गांव की जानकारी करने की कोशिश की। हाथों से दिशा बताने पर उपनिरीक्षक ने उधर के गांवों में जानकारी की। शनिवार की सुबह उसके परिजनों को तलाश कर कोतवाली बुलाकर बच्चे को उसकी मां तारा देवी को सुपुर्द कर दिया। तारा देवी ने बताया कि गूंगा होने के बाबजूद भी वह अपना नाम आदि लिख लेता है।
[26/12, 9:59 AM] +91 94128 27169: *58 आशाओ को बॉटे गये मोबाइल*
*मोबाइल के माध्यम गाँवो के मरीजो को रजिस्ट्रर्ड करेंगी आशायें*
*अजीतमल,औरैया।* सरकार ने आशाओ को मोबाइल उपलब्ध करवाकर ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने की पहल की है, जिसके तहत सीएचसी अजीतमल में आशाओ को मोबाइल वितरण किये गये ।
शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजीतमल में एक कार्यक्रम आयोजित कर अधीक्षक अवनीश कुमार द्वारा 58 आशाओ को एन्ड्रोयेड मोबाइल वितरण किये गये। मोबाइल वितरण के समय अधीक्षक ने बताया कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे मोबाइल में एक ऐप लेाड होकर आ रहा है, जिसके माध्यम से आशाये गाँव मे मरीजो का रजिस्ट्रेशन करेंगी। जिसकी लोकेशन उनके मोबाइल पर प्राप्त होगी। जिसके चलते उसका इलाज उपलब्ध कराया जायेगा। वही बीसीपीएम जितेन्द्र सिंह ने बताया कि सीएचसी पर कुल 153 आशाये है, लेकिन अभी पुराने सात उपकेन्द्र क्षेत्र की 58 आशाओं को प्राप्त एन्ड्रोयेड मोबाइल उपलब्ध कराये गये है। शीघ्र ही शासन से और मोबाइल प्राप्त होने पर अन्य आशाओं को मोबाइल उपलब्ध कराये जायेगे। इस अवसर पर शिवाजी पाण्डेय, मीना कुमारी, मंजेश, सुनीता आदि लोग उपस्थिति रहे।
[26/12, 10 AM] +91 94128 27169: *दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*
*फफूंद,औरैया।* कस्बा में स्थित राम लीला मैदान में दो दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार को हुआ। मैच का शुभारंभ समाज सेवी आशीष पोरवाल ने किया। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले। मैच में अच्छा प्रदर्शन करें ताकि खेल का आनन्द खेल प्रेमी उपस्थित दर्शक उठा सके। आज क्रिकेट व फुटबॉल के आगे वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बहुत ही कम देखने को मिलता है। ऐसे में इस तरह के आयोजन से बॉलीबॉल को बढ़ावा मिलेगा। वही टूर्नामेंट कमेटी के आयोजक आँशु शुक्ला, प्रबल शर्मा सभासद,नवीन दीक्षित,प्रशांत मिश्रा, शिवम शर्मा,चन्द्र शेखर,आनन्द महिन्द्रा ने बताया कि टूर्नामेंट में दस टीमो ने भाग लिया था। रेफरी हरिओम तिवारी, आसिफ व सेंकी यादव ने बताया कि शनिवार को लीक मैंच बिलावा ने अयाना को हराया, औरैया ने चावरपुर को हराया, शिवूपुर ने कनोति को हराया,अटसू ने तुर्किपुर मड़ैया को हराया, बिधूना ने तड़वा विकु को हराया,रामपुर ने फतेहपुर बैनी को हराया, उसके बाद क्वाटर फाइनल मैच में औरैया की टीम ने 21-15,21-19, रामपुर की टीम ने 15-10,15-5, अटसु की टीम ने 15-9,15-13 रन बनाये तथा रविवार को सेमीफाइनल मैच होगा। जो टीम सेमीफाइनल जीतेगी उसको 5100 रुपये का नगद पुरूष कार तथा ट्राफी दी जाएगी। और जो उप विजेता टीम होगी उसको 2100 रुपये दिए जाएंगे। इस मौके पर चन्द्रशेखर,हरिओम तिवारी,प्रशांत मिश्रा,बॉबी गुप्ता,गागन,तन्नू शुक्ला,लोग मौजूद रहे।
[26/12, 10:00 AM] +91 94128 27169: *बिनपुरापुर गांव में डेढ़ एकड़ जमीन में बनाई जाएगी गोशाला*
*कंचौसी,औरैया।* सदर तहसील के भाग्यनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिनपुरापुर में डेढ़ एकड़ जमीन पर स्थाई गोशाला का निर्माण किया जाएगा, बिनपुरापुर गांव निवासी अनुराग सिंह राजावत प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश सनातन रक्षा दल (गोरक्षा मुख्य प्रकोष्ठ) ने अपनी डेढ़ एकड़ जमीन पर गौशाला बनाने का निर्णय लिया है, गौरक्षा दल औरैया के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया गायो के साथ आएदिन हो रहे हादसे से अजीज होकर गोशाला खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा गाय की सेवा हम सबका धर्म है। गाय सेवा हम सबको करनी चाहिए। यह जनहित का मुद्दा है, इसमें जागरूकता और हम सबकी जिम्मेदारी और जवाबदेही भी निर्धारित होनी चाहिए।उन्होंने कहा गाय हमारी माता है और इसकी रक्षा हम सब की जिम्मेदारी है। 30 दिसम्बर को गोशाला निर्माण का भूमि पूजन गोरक्षा मुख्य प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश साहू द्वारा किया जाएगा, जिससे प्रदेश अध्यक्ष आदेश शुक्ला सहित राष्ट्रीय सीमित की टीम मौजूद रहेगी।
[26/12, 10:00 AM] +91 94128 27169: *जिलाधिकारी की तत्परता से बची गर्भवती गाय व उसके बच्चे की जान*
*कस्बे के उत्साही युवाओं ने ट्रेन दुर्घटना से घायल गर्भवती गाय को निजी संसाधनो से इलाज कर बचाया था*
*गौसेवा समिति व गौरक्षा दल के किसी सदस्य ने नहीं ली घायल गाय की सुध*
*कंचौसी,औरैया।* शुक्रवार की रात को एक ट्रेन दुर्घटना से घायल गर्भवती गाय जिसे कस्बे के युवाओं ने रेलवे ट्रैक से हटाकर रेलवे स्टेशन के पास मनकामेश्वर मंदिर के बगल में रखा था। जो पिछले एक माह पूर्व ट्रेन दुर्घटना में गंभीर घायल हो गयी थी। वो गाय कल रात प्रशव पीड़ा से तड़प रही थी। जिसका पिछले कमर के हिस्से व पिछले पैर टूटे होने के कारण खड़े होने में असमर्थ थी। और ट्रेन कज टक्कर लगने से गाय का बच्चा उसके गर्भ में ही घूम गया था। जिसका प्रशव नही हो पा रहा था। जिसको तड़पता देख कस्बे के युवाओं ने पहले गौसेवकों व भाजपा नेताओं को सूचना देकर मदद मांगी और रात में ही उपजिलाधिकारी को भी अवगत कराया लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की तब कस्बे के युवाओं ने जिलाधिकारी औरैया को फ़ोन द्वारा गाय की पूरी स्थिति बताकर मदद मांगी।जिस पर जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लेकर सहायल पशु चिकित्सालय के डॉक्टरों की टीम को गाय के इलाज के लिए तत्काल ही रात्रि में भिजवाया। चिकित्सकों की टीम ने रात 11 बजे सुरक्षित प्रशव कराकर गाय व उसके बच्चे की जान बचाई। विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा विभाग के जिला मीडिया प्रभारी विपिन गुप्ता ने गौरक्षा विभाग की खाऊ खुजाउ नीति से आहत होकर रात्रि में ही अपने पद से त्याग पत्र दे दिया। उन्होंने कहा ये गौरक्षा व गौसेवा के नाम पर चंदा इकठ्ठा करने व अखवारों में सिर्फ फ़ोटो छपवाने के लिए ही घूमते है। इन्हें गौसेवा से कोई मतलब नहीं। जिलाधिकारी की इस उदारता व ततपरता के लिए कस्बे के लोगों ने धन्यवाद दिया। इस मौके पर सौरभ यादव, अभिनव शुक्ला, मुकेश गुप्ता, सतीश पोरवाल, दीपू दोहरे,दीपक पेंथर, अनमोल गुप्ता सहित दो दर्जन युवा मौजूद रहे।
[26/12, 10:00 AM] +91 94128 27169: *संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में पड़ा मिला किसान का शव*
*संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र में फैली दहशत, हत्या की आशंका*
*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव से किसान खाद लेने के लिए जुआ संघ पर गया हुआ था। देर रात तक खाद लेकर घर नही पहुचने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नही मिली।शनिवार की सुबह फफूंद -बाबरपुर मार्ग स्थित अधासी भर्रापुर प्रतीक्षालय के पास में बने नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा हुआ मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव सल्हूपुर निवासी 49 वर्षीय किसान नन्दलाल दोहरे पुत्र हीरालाल शुक्रवार की दोपहर लगभग एक बजे खेतों में खाद डालने के लिए जुआ संघ की कहकर घर से साइकिल व रुपये लेकर निकला था। देर रात खाद लेकर जब वह घर नही पहुंचा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की काफी खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नही मिली।
शनिवार की सुबह फफूंद- बाबरपुर मार्ग पर भर्रापुर अधासी गांव के सामने बने यात्री प्रतीक्षालय के पास से निकले नाले में ग्रामीणों ने एक शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ देखा। शव मिलने से ग्रामीणों में खलबली मच गई तथा सूचना मिलते ही आस पास गांव के ग्रामीण एकत्रित हो गये और पुलिस को पानी मे शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने दी। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार,थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और पानी मे पड़े शव को बाहर निकवाया। तलाशी लेने पर उसकी जेब से निकले आधार कार्ड से मृतक की पहचान हो सकी। पुलिस ने इसकी जानकारी म्रतक के परिजनों को दी। जानकारी होते ही घटना स्थल पर परिजन पहुंच गये जिन्होंने मृतक की पहचान की। पुलिस ने शव का पंचनामाभर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
*क्या बोले जिम्मेदार*
सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा उसके बाद कार्यवाही की जाएगी।
*मृतक के हैं तीन पुत्र।*
मृतक नंदलाल के तीन पुत्र है बड़ा पुत्र सुखदेव 22 वर्ष,विमलेश 18 वर्ष,आकाश बाबू 12 वर्ष जिसमें किसी की शादी नही हुई है।
*मृतक बिना कारण वहाँ तक कैसे और क्यों पहुँचा*
मृतक का गाँव सल्हूपुर अछल्दा रोड़ के किनारे पर बसा है जबकि इसका शव बाबरपुर फफूंद रोड़ के किनारे पड़ा मिला,अपने गाँव से जुआ गाँव से जुआ गाँव जाने के लिए उस दिशा में जाने की कोई आवश्यकता नही है जहां किसान का शव मिला,जुआ गाँव जहाँ मृतक किसान खाद लेने जा रहा था,औऱ जहाँ उसका शव मिला उस घटना स्थल से कई किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है,फिर मृतक किसान कई किलोममीटर आखिर उल्टी दिशा में क्यो गया जबकि परिजनों के अनुसार उसे इस ओर आने के लिए कोई काम नही था और न ही मृतक इधर आने की कहकर गया था,परिजनों ने जुआ गाँव के आसपास ही मृतक की तलाश की थी।
*पुलिस को नही मिली मृतक की साइकिल*
मृतक अपने घर से खाद लेने जिस साईकिल से निकला था पुलिस को घटना स्थल पर उसकी साइकिल नही मिली।आखिर मृतक की साइकिल किसने गायब की यदि वह गढ्ढे में गिरता तो साइकिल भी वहीं पड़ी होती।
*मृतक मोबाइल फोन नही रखता था*
मृतक नन्दलाल खेती किसानी करता था वह सादा जीवन व्यतीत करता था,उसके परिजनों ने बताया कि वह मोबाइल नही रखता था।इसलिए मृतक से बात नही हो सकी थी सम्भावित स्थानों पर इसकी तलाश करते रहे इस ओऱ तलाश करने नही आये क्योंकि इधर आने की कोई सम्भावना नही थी।
[26/12, 10:00 AM] +91 94128 27169: *राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत संगठन का जनपद औरैया में किया गया गठन*
*सभी पदाधिकारियों का किया गया जोरदार स्वागत*
*औरैया।* जनपद में राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत संगठन का श्रीकृष्ण तिवारी जिला अध्यक्ष के आवास पर जिलेभर से आए पत्रकार भाइयों को पद के साथ संगठन के प्रति अहम जिम्मेदारियां भी दी गई हैं। आए दिन देश के चौथे स्तंभ कहा जाने वाला मीडिया कर्मियों पर आए दिन पत्रकारों के साथ मारपीट हत्याएं व फर्जी मुकदमें व फर्जी मुकदमों में फंसाया जाता है। शासन व प्रशासन भी पत्रकारों के प्रति सही तरीके से अपना फर्ज भी नहीं निभाते हैं, और उल्टा पत्रकारों को ही झूठे मुकदमे में फंसाने का काम करते हैं।
उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण उर्फ संजू तिवारी ने अपने वक्तव्य देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का संगठन है, जो पत्रकार बंधुओं के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ जंग लड़ने के लिए उसकी सहायता करने व कदम से कदम मिलाकर साथ चलने के लिए हमेशा तत्पर तैयार रहता है। इस संगठन में हर पत्रकार भाइयों को बराबर का मान सम्मानमिला है, और कोई जातिवाद भेदभाव नहीं है। अहम बैठक बुलाकर सभी पदाधिकारियों का गठन किया गया। जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण तिवारी, जिला प्रभारी राघवेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश दीक्षित, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिद्धार्थ, उपाध्यक्ष भगवती नारायण सैनी और सोनू भैया, उपाध्यक्ष रामजी पोरवाल, जिला महासचिव भूपेंद्र कुमार, नीरज कोषाध्यक्ष, मनीष पांडे मीडिया प्रभारी, मोहम्मद साजिद सिद्दीकी, कार्यालय मंत्री, रामजी शुक्ला संगठन मंत्री, विमल दुबे प्रचार मंत्री, विवेक कुमार द्विवेदी, जिला महिला संयोजक प्रतिभा अवस्थी, मंत्री गौरव चौहान, मंत्री जूली गौतम, सचिव शैलेंद्र कुमार राजावत, सचिव विकास यादव, सचिव अरविंद कुमार, सचिव दामिनी मिश्रा आदि सभी पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं, और एक-दूसरे का फूलमाला व पुष्प देकर जोरदार स्वागत सम्मान किया गया।

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*