औरैया26जून*पेड़ पर आम तोड़ते समय बिजली करेंट लगने से मौत*
*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के अटसू कस्बे के मुहल्ला नवीन नगर निवासी ज्ञानसिह (ज्ञानेंद्र) 45 वर्ष पुत्र बालजीत मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार दोपहर लगभग दो बजे के करीब पेड़ पर आम तोड़ने के लिए चढ़कर काम कर रहा तभी पास से निकली ग्यारह हजार बोल्टेज की लाईन से छूते ही शरीर से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते पेड़ के नीचे खड़े लोग चिल्लाते हुए फोन करके बिजली सप्लाई बन्द कराते हुए नीचे उतारा और परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंची पत्नी शान्ती देवी व बेटे नितिन, रमन, डुधु समेत अन्य परिजन देखते ही चीत्कार करते हुए रोने बिलखने लगे। जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर नगर सैकड़ों लोग पहुंच गये, भूमिहीन ज्ञानेंद्र की मौत से परिवार के सामने रोजी रोटी की समस्या भी आ खड़ी हुयी है।वहीं सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम परीक्षण को भेजा। इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भेज शव को पीएम के लिए भिजवाया गया है।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की150 वीं जयंती पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया
नई दिल्ली31अक्टूबर25* दोपहर तक विश्व एवं भारत की प्रमुख सुर्खियाँ 🌍*
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*