January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया26जून*तालाब मे जहरीली दबा डालने से लाखों मछलियां मरी*

औरैया26जून*तालाब मे जहरीली दबा डालने से लाखों मछलियां मरी*

औरैया26जून*तालाब मे जहरीली दबा डालने से लाखों मछलियां मरी*

*फफूंँद,औरैया।* फफूंद कस्बा स्थित चौबे के तालाब में शरारती तत्वों द्वारा बीती रात जहरीली दवा डाल देने से तालाब की सारी मछलियां मर गईं। सुबह तालाब पर गये लोगों ने यह नजारा देखा तो सभी का यही कहना था कि जिसने भी ये घिनौनी कार्य किया है उसे सजा जरूर सजा मिलनी चाहिये। कस्बा के ककोर मार्ग पर स्थित चौबे का तालाब है। यहां पर सुबह व शाम के समय महिलाएं व पुरूष टहलने आते हैं। यहां आने वाले लोग तालाब में मौजूद मछलियों को लाही व आटे की गोलियां खिलाते हैं। यह तालाब तमाम धार्मिक कार्यक्रम का केंद्र भी है।
दबा से मरी मछलियों से बहुत ही दुर्गन्ध उठ रही हैं जिससे वहां पर बैठना भी दूभर हो गया है। दूर दराज से लोग इस तालाब को देखने भी आते हैं। लेकिन कुछ शरारती तत्वों द्वारा शनिवार की रात्रि को तालाब में जहरीली दवा डाल दी गयी, जिससे तालाब की सारी मछलियां मर गई। रोज की तरह रविवार की सुबह मछलियों को दाना डालने गये नगर के लोग जब तालाब पर पहुंचे तो वहां का नजारा देख कर रो पड़े। पूरे तालाब में मछलियां मरी पड़ी थीं। लोगों में इस घिनौनी कार्य करने वाले के प्रति गुस्सा देखा गया। लोगों का कहना था कि जिसने भी ये घिनौना कार्य किया है उसे सजा जरूर मिलनी चाहिये।