औरैया26जुलाई*सहायल थाना पुलिस ने48 घण्टे के अंदर अपह्रत बच्चे को बरामद किया
सहायल थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 102 2022 धारा 363 आईपीसी अपहृत सतीश और अंशु पुत्र अवधेश कुमार निवासी ग्राम गेहूं चना पुरवा थाना सहायल जिला औरैया उम्र 14 वर्ष दिनांक 24 साथ 2022 को बिना बताए अपने घर से चला गया था जिसकी सूचना पर पुलिस बल के अथक प्रयास से सतीश उर्फ अंशु को 48 घंटे के अंदर बरामद किया गया जिससे अपहृत सतीश उर्फ अंशु के परिवारी जनों में खुशी का आलम है पूरा गांव एवं परिवार खुश है सभी पुलिस की सराहना कर रहे हैं
थानाध्यक्ष सहायल पंकज मिश्रा उपनिरीक्षक गंभीर सिंह कांस्टेबल दुष्यंत कुमार कांस्टेबल विष्णु राघव कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार थाना सहायल जनपद औरैया
More Stories
लखनऊ3सितम्बर25*महापौर और नगर आयुक्त के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे नगर निगम कर्मचारी
सहारनपुर3सितम्बर25*‼️सहारनपुर पुलिस का “NO HELMET, NO FUEL” अभियान ‼️*
कानपुर नगर3सितम्बर25*चकेरी इंस्पेक्टर व दरोगा के खिलाफ उन्ही के थाने में एफआईआर दर्ज।