औरैया26जनवरी*पुलिस उपाधीक्षक के पद पर रायबरेली में तैनात दिबियापुर के इंद्रपाल सिंह को मेडल पहनाकर किया गया सम्मानित।
*UP AAJTAK औरैया से संवाददाता सुदेश कुमार।
*औरैया:* दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवराय पुरवा के निवासी पुलिस उपाधीक्षक इंद्रपाल सिंह को एक साथ दो मेडल पहनाकर किया गया सम्मानित । 26 जनवरी 2023 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंद्रपाल सिंह पुलिस उपाधीक्षक रायबरेली को भारत देश के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्रदान किया गया एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अति उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए 26 जनवरी 2023 को माननीय मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह जी द्वारा पुलिस लाइन रायबरेली में गणतंत्र दिवस की परेड पर एक साथ दो पदक प्रदान किए गए । रायबरेली जिले के पूरे पुलिस महकमे में पुलिस उपाधीक्षक इंद्रपाल सिंह की सराहनीय कार्य की प्रशंसा हो रही है वही उनके गृह जनपद औरैया के दिबियापुर में एक छोटे से गांव देवराय पुरवा से निकलकर इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त करना अपने आप में एक बड़ी मिसाल है और पूरे शहर व गांव में इंद्रपाल सिंह जी चर्चा के विषय बने हुए हैं। इंद्रपाल सिंह जी के परिवार जनों ने खुशी के माहौल में मिष्ठान बांटकर बड़े हर्षोल्लास के साथ 74वां गणतंत्र दिवस मनाया और सभी ग्राम वासियों को शुभकामनाएं दी ।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*