October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया26अगस्त21*गायत्री परिवार की सम्पन्न हुई कार्यकर्ता गोष्ठी*

औरैया26अगस्त21*गायत्री परिवार की सम्पन्न हुई कार्यकर्ता गोष्ठी*

औरैया26अगस्त21*गायत्री परिवार की सम्पन्न हुई कार्यकर्ता गोष्ठी*

*दिबियापुर,औरैया।* शांतिकुंज हरिद्वार से आयी जनसंपर्क टोली ने गुरुवार को दिबियापुर और औरैया गायत्री शक्तिपीठ पर कार्यकर्ताओं की गोष्ठी ली। टोली नायक देवेश शर्मा और गायक संजय सिंह ने सुबह गायत्री शक्तिपीठ, आर्यनगर औरैया में व दोपहर में गायत्री शक्तिपीठ, रामगढ़ रोड, दिबियापुर में कार्यकर्ता गोष्ठी ली। घर घर गंगाजली देवस्थापना कराने पर जोर दिया गया। जिले में प्रज्ञा मंडल, युवा मंडल व महिला मंडलों की समीक्षा की गई। टोली नायक ने कहा हर कार्यकर्ता को प्रतिदिन उपासना, साधना और आराधना करनी चाहिए व पर्यावरण संरक्षण में महती भूमिका निभानी चाहिए। जिला समन्वयक गायत्री परिवार डॉ हरी बाबू गुप्ता ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार से देश भर में 30 टोलियां निकली है। औरैया में जनसंपर्क टोली 2 दिवसीय प्रवास पर है। कल अछल्दा और बिधूना में कार्यकर्ता गोष्ठी सम्पन्न होगी। गोष्ठी में सुरेश चंद्र मिश्रा, प्रदीप अवस्थी, सुशीला गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, विश्वनाथ गुप्ता, हरिश्चन्द्र यादव, विजय कुमार पाल, जया श्रीवास्तव, विष्णु दयाल आर्य, प्रदीप गुप्ता, अनुराधा चतुर्वेदी, धर्मेंद्र गुप्ता, बालकिशुन राजपूत, प्रीती यादव, शक्ति गुप्ता, अजय पैराडाइज़, जगदीश सिंह पाल, जगत नारायण शर्मा, बलबीर सिंह यादव, राम नारायण सविता, जावित्री देवी, अमित कुमार, डॉ सपना गुप्ता, राम आसरे राठौर, प्रेम नारायण मिश्रा, आलोक बाबू गुप्ता, मोनिका गुप्ता, मान सिंह आदि ने भाग लिया।